Last Updated on April 14, 2023 by Manoranjan Pandey
Republic Day of INDIA
Republic Day भारत का राष्ट्रीय त्यौहार
“भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊँची तेरी शान
तेरे आँगन शीश झुकाये
दें जुझको हम सब सम्मान
सब मिल बोले जय जय जय
जय जवान जय जय किसान”
Republic day Details
![]() | |
Type | National |
Significance | The inception of Constitution of India |
Celebrations | Parades, distribution of sweets in schools, speeches and cultural dances |
Date | 26 January |
Frequency
Chief Guest | Annual
Cyril Ramaphosa (President of South Africa) |
to know more visit wikipedia.com
गणतंत्र दिवस” Republic Day भारत का एक राष्ट्रीय अवकाश है, जिसे प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है.
यह ‘राष्ट्रीय दिवस’ 26 जनवरी, 1950 को भारत के संविधान की वर्षगांठ और ब्रिटिश Dominion से भारत के गणतंत्र की वर्षगांठ के रूप में मनाते हैं.
15 August 1947 को ब्रिटिश शासन से भारत को आजादी मिलने के बाद, भारत के संविधान को 26 जनवरी 1950 को लागू हो जाने तक भारत का नेतृत्व किंग जॉर्ज VI के हाथों में था. इस दिन भारत को एक लोकतांत्रिक गणराज्य राष्ट्र के रूप में घोषित किया गया है. डॉ राजेंद्र प्रसाद को भारत के पहले राष्ट्रपति (first President of India) के रूप में चुना गया था.
गणतंत्र दिवस पूरे भारत में बड़े गर्व और उत्साह के साथ मनाया जाता है. हर साल इस दिन भारत की राजधानी नई दिल्ली में एक भव्य परेड आयोजित की जाती है.
परेड रायसीना हिल राष्ट्रपति भवन (President House) से शुरू होती है और राजपथ, इंडिया गेट होते हुये लाल किले तक जाती है. थल सेना, वायु सेना और नौसेना की अलग-अलग Regiments परेड में अपने सभी आधिकारिक सजावट के साथ भाग लेती हैं. भारत के राष्ट्रपति, जो कि भारतीय सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ हैं ( Commander-in-Chief ) राष्ट्र को सलाम Salute करते हैं और संबोधित करते हैं.
73वां गणतंत्र दिवस “Republic Day of INDIA ” होगा कुछ खास
भारत के 73 वें गणतंत्र दिवस परेड में कुछ ख़ास देखने को मिलेगा. इस साल के परेड में नारी शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन के नज़ारे दिखेंगे. वहीं साथ ही पहली बार आजाद हिंद फौज के 90 साल से अधिक उम्र के चार सैनिक भी इस परेड में हिस्सा लेंगे.
झांकी- इस बार की झांकियों का मुख्य विषयवस्तु Theme होगा महात्मा गाँधी जी की जीवनी, यात्राएं एवं सन्देश.
गर्व से मानते हैं गणतंत्र दिवस Republic Day of INDIA
इस दिन हम भारतवासी गर्व से अपना तिरंगा झंडा फहराते हैं, “वंदे मातरम”, “जन गण मन” जैसे देशभक्ति गीत गाते हैं और उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने भारत के लिए आजादी हासिल करने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया.
Republic Day of INDIA is a National Public Holiday.
यह दिन जन सामान्य के लिए एक दिन की छुट्टी का दिन है, स्कूल, कॉलेज और अधिकांश व्यावसायिक संस्थान बंद होते हैं।
Quotes on Republic Day of INDIA
Quote: मन में स्वतंत्रता, हमारे दिल में विश्वास, हमारी आत्माओं में यादें। गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र को सलाम करें.
Quote: Freedom in mind, Faith in our heart, Memories in our souls. Let’s salute the Nation on Republic Day. Happy Republic Day
Quote: भारत प्रेम और स्नेह से बंधा विविधताओं वाला देश है। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर, आइए हम इस दिन को एक-दूसरे के लिए सम्मान और प्रेम के साथ मनाएं. – वंदे मातरम
Quote: India is a country of diversity bonded by love and affection. On the auspicious occasion of Republic Day, let us come together to celebrate this day with respect and love for each other
HAPPY REPUBLIC DAY – वंदे मातरम !!
धन्यवाद
यदि गणतंत्र दिवस पर यह लेख आपको पसंद आया हो तो कमेंट के माध्यम से अपने विचार अवश्य बतायें.