Last Updated on August 7, 2023 by Manu Bhai
Check LIC Policy Status, एलआईसी पॉलिसी चेक कैसे करें? एलआईसी पॉलिसी स्टेटस चेक कैसे करें? या How to Check LIC Policy Status Online ? यदि आपने भी अपना LIC यानी जीवन बिमा कराया हुआ है तो कभी न कभी आपके दिमाग में भी ये सवाल उठते होंगे। आपके इन्ही सवालो का जवाब आज हम इस पोस्ट के माध्यम से लेकर आये हैं। तो चालिये जानते हैं कि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) से पॉलिसी लेने के पश्चात प्रीमियम या अन्य किसी प्रकार की जानकारी लेने के लिए पॉलिसी धारक क्या करे ?
Check LIC Policy Status Online: अपनी पॉलिसी की स्थिति समय-समय पर जाँच करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि पॉलिसी ख़रीदना। आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में प्रीमियम भुगतान करना भूल जाना बहुत हद तक संभव है और कभी-कभी तो ग्रेस अवधि भी मिस हो जाती है। इसलिए इससे बचने के लिए, आपको अपनी जीवन बीमा पॉलिसी की समय-समय पर जाँच करनी चाहिए (You) और आगामी प्रीमियम भुगतानों के बारे में Updated यानी अद्यतन रहना चाहिए।
सभी व्यवथाएं ऑनलाइन होने से पहले, लोगों को एलआईसी के ब्रांच ऑफिस जाने या एजेंट से संपर्क करने की आवश्यकता होती थी ताकि उनकी एलआईसी पॉलिसी की स्थिति (Check LIC Policy Status) पता चल सके। अब बीमा कंपनी के ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म द्वारा एक से अधिक सेवाएं उपलब्ध हैं, जिससे आप अपनी पॉलिसी की स्थिति की जांच बस एक क्लिक में कर सकते हैं। एलआईसी अपने ग्राहकों को मोबाइल सेवाएं भी प्रदान करता है, जिससे वे अपनी पॉलिसी या प्रीमियम भुगतान की स्थिति जान सकते हैं।
एलआईसी पॉलिसी स्टेटस चेक कैसे करें?
How to Check LIC Policy Status Online ?
चूंकि आजकल इंटरनेट का उपयोग लोगों द्वारा बड़े स्टार पर हो रहा है, लोग अब अपनी एलआईसी पॉलिसी की स्थिति (Policy Status) का जांच ऑनलाइन भी कर सकते हैं। इस तरह से लोग बिना अपने घर से निकले अपनी एलआईसी पॉलिसी पर नियंत्रण रख सकते हैं और उन्हें कोई भी विलंब शुल्क (Late Fee) या अन्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। यह वास्तव में एक ऐसी सुविधा है जो एलआईसी ने उन लोगों के लिए उपलब्ध कराई है जो अपने दैनिक जीवन के उतार-चढ़ाव के बीच अपनी पॉलिसी को अपडेट करना भूल जाते हैं।
अपनी एलआईसी पॉलिसी स्थिति अर्थात LIC Policy Status Check ऑनलाइन जांचने के लिए, आपको सबसे पहले वेबसाइट पर एक नए उपयोगकर्ता (New User) के रूप में पंजीकरण करना होगा। ऐसा करने के लिए, नीचे दिए गए चरणों (Steps) का पालन करें:
Follow these Steps For Online LIC Policy Status Check
Step1: एलआईसी की ई-सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://ebiz.licindia.in/D2CPM/?_ga=2.220535320.1254381271.1675760036-1110311415.1675760036#Login पर जाएं।
Step 2: ‘साइन अप’ पर क्लिक करें First Click on Signup,
Step 3: ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म को अच्छी तरह से भरें जिसमें आवश्यक विवरण और एक मान्य ईमेल एड्रेस भरें
Step 4: एक उपयोगकर्ता नाम (यूजर नाम) और पासवर्ड चुनें. Choose a Password By Yourself
Step 5: पुष्टि के लिए दिए गए ईमेल पते पर एक ऑटोरिस्पॉन्डर ईमेल भेजा जाएगा।
सरल भाषा में समझें की LIC पालिसी की स्टेटस कैसे जाने
- आपको अपने मोबाइल फ़ोन से 56677 पर एसएमएस करना है
- मान लीजिये कि अगर आपको अपनी LIC पॉलिसी के प्रीमियम के बारे में पता करना है तो मोबाइल से ऐसे एसएमएस करें ASK LIC PREMIUM
- यदि आपकी पॉलिसी लैप्स कर गई है तो उस बारे में जानने के लिए मैसेज करें ASK LIC REVIVAL
- यदि आप एलआईसी पॉलिसी के बोनस (LIC Policy Bonus) के बारे में जानना चाहते हैं तो ऐसे मैसेज करें ASK LIC BONUS
- और यदि आपने एलआईसी पॉलिसी पर कोई लोन लिया है तो इस प्रकार मैसेज करें ASK LIC Loan
- और अपनी एलआईसी पॉलिसी के नॉमिनेशन (LIC Policy Nomination) की डीटेल जानने के लिए इस प्रकार मैसेज करें ASK LIC NOM
बिना पंजीकरण के एलआईसी पॉलिसी की स्थिति कैसे जांचें?
LIC Policy Status Check
भारत में बीमा क्षेत्र Insurance Industry श्रमिक वर्ग को अरबों का बीमा कवर प्रदान करता है। एलआईसी पॉलिसियों को न केवल अनिश्चितता के खिलाफ एक बफर माना जाता है; इन्हें बचत के साधन के रूप में भी देखा जाता है। भारत सरकार की कुछ नीतियां बीमा पर कर छूट भी प्रदान करती हैं।
पॉलिसी पेपर्स का खो जाना आम बात है। कामकाजी वरिष्ठों या सेवानिवृत्ति के करीब आने वाले लोगों से हर समय दस्तावेज़ तैयार रखने के लिए कहना निस्संदेह कठिन होगा।
इन्ही दिक्कतों को ध्यान में रखकर LIC ने उन लोगों के लिए एक सरल संदेश सेवा शुरू की है, जिन्हें इन महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संभालना चुनौतीपूर्ण लग रहा था।
- भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एक एसएमएस नंबर उपलब्ध कराता है। इस नंबर का उपयोग बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के पॉलिसी की स्थिति को सत्यापित करने के लिए किया जा सकता है।
- सबसे पहले आपको अपनें मोबाइल से 9222492224 या 56767877 पर एसएमएस करना होगा।
- आपने जो पहले से अपना मोबाइल नंबर LIC में रजिस्टर कर रखा है, अब आपको अपने पंजीकृत फोन नंबर से ASKLIC <पॉलिसी नंबर> STAT को 56767877 पर एसएमएस करना होगा।
- व्यक्ति के अस्तित्व के प्रमाण की आवश्यकता कुछ आधिकारिक और सरकारी प्रक्रियाओं के लिए आवश्यक होती है। पॉलिसीधारक एलआईसी से अस्तित्व प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है। अस्तित्व प्रमाण पत्र की जांच करने के लिए, आपको अपने पंजीकृत फोन नंबर से ASKLIC <पॉलिसी नंबर> ECDUE को 56767877 पर एसएमएस करना होगा।
- लोग अपनी पॉलिसियों के लिए प्रीमियम भुगतान करने की तारीख भूल जाते हैं। अंतिम वार्षि की प्रीमियम जारी करने की तिथि जांचें। आपको अपने पंजीकृत फोन नंबर से ASKLIC <पॉलिसी नंबर> ANNPD को 56767877 पर एसएमएस करना होगा।
Read Also
1 Million Kitna Hota Hai और इसकी गणना कैसे की जाती है।
किस्तो में मोबाइल फोन कैसे ले? पूरी जानकारी? Mobile Phone Kisto Par Kaise Le
एलआईसी पॉलिसी ऑनलाइन कैसे चेक करे
How To Check LIC Policy Status Without Registration
- LIC Policy Check करने के लिए सबसे पहले आपको LIC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.licindia.in/ पर जाना होगा |
- LIC का वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको Customer Portal पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामनें एक फार्म खुलेगा, जिसमें आपको पूछी गयी सभी जानकारियां दर्ज करके Proceed पर क्लिक करना होग। जैसे कि – पालिसी नंबर, फ़ोन नंबर, ईमेल एड्रेस इत्यादि
- अब आपके सामनें एक नई पेज ओपन होगा, इस पेज पर आपको अपने पसंद के यूजर आईडी और पासवर्ड बनाकर दर्ज करें एवं सबमिट बटन पर क्लिक करे।
- अब आप अपनें द्वारा बनाया गया यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन कर ‘Go’ पर क्लिक करें।
- अब आपके सामनें पॉलिसी नोमिनेशन डेट, प्रीमियम राशि और बोनस के साथ सभी रजिस्टर्ड पॉलिसी वाला एक पेज ओपन होगा |
- अब आप Customer Policy Number पर क्लिक करके अपने पॉलिसी की स्थिति या स्टेटस देख सकते हैं |
How to Update Contact Details in LIC Policy?
आपकी LIC Policy में Contact Update या अन्य डॉक्यूमेंट अपडेट आप घर बैठे बदलाव कर सकते है जैसे Update Pan Card, Change Address. LIC में Contact Update करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें :-
- आपके Contact Details को LIC के साथ रजिस्टर करनें के लिए सबसे पहले आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाना होग।
- वेबसाइट ओपन होते हीं होम पेज में ऊपर की ओर एक Customer Services सेक्शन पर स्क्रॉल कर नीचे Update Your Contact Details, Online ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Update Your Contact Details, Online ऑप्शन पर क्लिक करते ही अब आपके सामनें एक नया पेज खुलेगा, यहां आपको ‘Update Your Contact Details’ लिंक पर क्लिक करना होगा ।
Update Your Contact डिटेल्स लिंक पर क्लिक करते ही यहां एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें नए इंटरफेस पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी, उसके बाद आपका पूरा नाम, Full Name जन्मतिथि, Date Of Birth, मोबाइल नंबर, Mobile Number, ईमेल आईडी Email Address दर्ज करनें के बाद डिक्लेयरेशन टिक मार्क कर Submit पर क्लिक करे।
- इसे सबमिट करने के बाद अब आपका पॉलिसी डीटेल वेरिफाई करनें के लिए आपसे पॉलिसी नंबर दर्ज कर ‘वेलिडेट पॉलिसी डिटेल्स’ पर क्लिक करना को कहा जाएगा और पॉलिसी नंबर को वेलिडेट करना होगा।
- अब एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें ‘Request status successful’ लिखा हुआ शो होगा| अब आपको Send Request पर क्लिक करना है, इसके बाद एलआईसी से आपके पास एक वेरिफिकेशन कॉल आएगी। ईमेल पर कन्फर्मंशन मेल सेंड कर दी जाएगी |
- इस तरह आपकी कॉन्टैक्ट डिटेल्स सफलतापूर्वक अपडेट हो जाएगी। इसके बाद आप कुछ क्लिक्स के साथ ऑनलाइन ही अपने पॉलिसी प्रीमियमों का भुगतान कर सकते हैं
आधार कार्ड से 200000 का लोन कैसे मिलेगा? | 2 Lakh Loan on Aadhar Card Kaise Milega Online?
Conclusion
दोस्तों हुअँइ पुरे प्रयास कर के आपको एलआईसी पॉलिसी (LIC Policy) के विषय में जानकारी दी गयी है कि आप एलआईसी पॉलिसी स्टेटस चेक कैसे करें | How to Check LIC Policy Status Online इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप https://khabarkaamki.com पर विजिट कर सकते है | यदि आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से आप हमसे संपर्क कर सकते ह। आपका दिन शुभ हो।