Wing Commander Abhinandan | अविश्वनीय है कि F-16 को Mig-21 के पायलट ने मार गिराया

Last Updated on August 14, 2023 by Manu Bhai

ये अविश्वनीय है कि F-16 को Mig-21 के पायलट ने मार गिराया

Wing Commander Abhinandan (WC अभिनन्दन की जय हो)

Wing Commander Abhinandan
Wing Commander Abhinandan

Wing Commander Abhinandan का कमाल –  ये अविश्वनीय है कि F-16 को Mig-21 के पायलट ने मार गिराया , ये एक आश्चर्यजनक घटना है क्योंकि F-16 Mig-21 की तुलना में एक ज़्यादा बेहतर air craft है फिर भी हमारे जांबाज फाइटर विंग Commander अभिनन्दन की बहादुरी से हमने F16 aircraft को मार गिराया

Dear अभिनंदन
आपकी वीरगाथा सदियों तक भारत के इतिहास में गूंजेगी….

विदेश मंत्रालय की आधिकारिक Press conference में बताया गया है कि सुबह जिस Mig-21 जहाज ने पाकिस्तान का F-16 गिराया था वो Mig21 भी उस #Dog_Fight में Crash हुआ है।

उसके पायलट Wing Commander अभिनंदन ने Crash होने से पहले सुरक्षित Eject किया और LOC के उस पार land किया।

जैसा कि पाकिस्तान की सरकारी #विज्ञप्ति में स्वीकार किया गया है कि दो pilot उनकी Custody में हैं और सुरक्षित हैं।

भारत सरकार ने सिर्फ एक Pilot के Missing in Action की बात स्वीकार की है ..

Wing Commander Abhinandan अभिनंदन आज सुबह हवा में ही थे जब पाकिस्तानी F-16 ने भारतीय Air Space को Violate कर हमला किया ,WC अभिनंदन ने F-16 को #intercept किया और Dog Fight में मार गिराया पर खुद भी Hit हो गए ।

ये अविश्वनीय है कि F-16 को Mig-21 के पायलट ने मार गिराया , ये एक आश्चर्यजनक घटना है क्योंकि F-16 Mig-21 की तुलना में एक ज़्यादा बेहतर air craft है  पाकिस्तान के पास 4th Gen F-16 है और इसी का अगला मने 5th Gen Version राफेल के मुकाबले में था bidding में

Mig-21 द्वारा F-16 मारने की घटना ने 1965 और 1971 युद्ध की याद दिला दी है देश को जब हमारे छोटे GNAT विमान पाकिस्तान के Sabre Jets से लड़ जाया करते थे …..
उस दौर का सैबर जेट , आसामान का अविजित शेर था, और Folland Gnat उसके आगे चिडिया सरीखा था. मगर #कीलेर_ब्रदर्स ने Gnat से सेबर जेटो का शिकार करके दिखाया था …….

पालम के एयरफोर्स म्यूजियम मे पडा है , पाकिस्तान के स्कवाड्रन लीडर #सरफराज_रफीकी का वो आसमान का अविजित शेर ……

जनरल #हरबख्श सिंह ने कहा था …..
War is the combined Game of men and their war machines……
Where machine Doesn’t matter, It is the man behind the machine, who matters… and that’s what we have.

और अपने अभिनंदन ने ये सच कर दिखाया है। शायद दुनिया मे ऐसी दूसरी मिशाल नही मिलेगी , जिसमे बेहद Inferior फाईटर ने , इतने Superior जहाज को Dog fight मे मार गिराया है ।….

पर ये भी एक विडंबना ही है कि आज भी हमारे pilots ये 45 साल पुराने Out Dated Mig- 21 उड़ा रहे हैं जिन्हें #flying_Coffins कहा जाने लगा है …….. UPA सरकार ने अपने कार्यकाल में अगर ये राफेल वाला सौदा कर लिया होता तो हमारी IAF इन पुराने Mig-21 को retire कर पाती, जो आॅफिसियली तो रिटायर हो चुके है . मगर LCA प्रोजेक्ट मे देरी की वजह से , Replacement नही हो सकी है . कई #स्क्वाड्रन अभी भी #Mikhoyan -21 की Joystick के भरोसे जंग मे कूदने को तैयार बैठे है।

विंग कमांडर – अभिनंदन के लिए , इतना ही कहूँगा , कि ……

“गिरते है सहसवार , जो मैदान ए जंग लडते है …
वो क्या खाक गिरेंगे , जो घुटनो पे चलते है …

#जेनेवा_कन्वेन्शन के प्रावधानो के अंतर्गत , Prisioner of war का ख्याल रखा जाता है। और एक्शन के बाद , सुरक्षित रिहा करना पडता है ….

ये वक्त #सुखोई_स्क्वाड्रनो के साथ Deep penetration वाली Strike का है………

#युद्ध_काल मे शोक मनाने की इजाजत नही दी जा सकती , पहले विजयश्री , शोक और संवेदनाओ के लिए तो जिंदगी पडी है …….

Note :यह लेख एक वरिष्ठ सेना अधिकारी द्वारा लिखा गया है. ..

Wing Commander Abhinandan अभिनन्दन की सकुशल वापसी हीं पहली प्राथमिकता होनी चाहिए .

Wing Commander अभिनन्दन की कुशलता की हम कामना करते हैं .

खबर काम की. Com Wing Commander अभिनन्दन के परिवार और देश के साथ खड़ा है.  

भारत माता की जय 

Leave a Comment