आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें How to Apply Aadhar Card Online Appointment

Last Updated on August 14, 2023 by Manu Bhai

Table of Contents

आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें

How to Apply for the Aadhar Card ? 

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया गया 12 अंकों का एक अनूठा Unique ID नंबर है. Aadhaar number is a 12-digit random number issued by the UIDAI (“Authority”) to the residents of India after satisfying the verification process laid down by the Authority. Read full Article to know How to Apply for the Aadhar Card.

How to apply Aadhar Card
AAdhar Card

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया गया 12 अंकों का एक अनूठा नंबर है. अन्य देशों में भी इसी तरह के पहचान पत्र उनके अपने निवासियों एवं भारतीयों को Unique ID कार्ड जारी किया जाता है. आधार कार्ड जारी करने के पीछे का उद्देश्य लोक कल्याणकारी योजना, सेवाओं के बेहतर विनियमन और वितरण को सक्षम करना है. Aadhar कार्ड के लिए आवेदन करना एक सरल और सहज प्रक्रिया है क्योंकि सरकार ने पूरी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित कर दिया है. आवेदक अपनी सुविधा के आधार पर ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. आधार कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया का संक्षिप्त विवरण नीचे दिया गया है.

Process to Apply Aadhar Card

आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया 

आधार कार्ड के लिए आवेदन करने में First Step, यह है कि आपके पास सभी दस्तावेज होने चाहिए जिनकी आपको आवश्यकता होगी, और फिर नामांकन केंद्र पर जाना होगा. आप UIDAI की आधिकारिक Website पर जाकर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं.

  • आधार कार्ड नामांकन भारत के निवासियों के लिए मुफ्त और स्वैच्छिक है.
  • आप भारत में कहीं भी, किसी भी जगह पर आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • आधार सेंटर पे जाकर पहचान प्रमाण दस्तावेजों (आयु प्रमाणपत्र, पते का प्रमाण address proof, पहचान प्रमाणपत्र ID Proof ) के साथ आधार नामांकन फॉर्म जमा करें। आधार कार्ड के लिए आवश्यक Documents की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें. आधार कार्ड डाक्यूमेंट्स. 
  • आपके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों को आवेदन पत्र में दर्ज जानकारी के आधार पर सत्यापित किया जाएगा, जिसके बाद व्यक्तिगत बायोमेट्रिक्स (Biometrics ) लिया जाएगा.
  • आधार कार्ड केंद्र पर बायोमेट्रिक प्रक्रिया में आपका फोटो, आईरिस स्कैन और सभी दस उंगलियों के फिंगरप्रिंट लिए जाते हैं. यह 5 वर्ष से कम आयु के आवेदकों के लिए नहीं मान्य है.
  • आधार कार्ड के लिए आवेदन के दौरान Aadhar Card की स्लिप या रसीद दी जायेगी. An Acknowledgement slip will be generated. 
  • कृपया इस स्लिप/रसीद को अपने पास सुरक्षित रखें. जब आपका आधार कार्ड बन जायेगा तब आप किसी भी समय इस स्लिप/रसीद के आवेदन क्रमांक (Enrollment no.) से Duplicate आधार कार्ड online download कर सकेंगे.
  • आपके द्वारा दी गयी दस्तावेजों का विवरण केंद्रीय कार्यालय से जांच होगा. जांच प्रक्रिया सफल होने पर आपको सबसे पहले आपका आधार कार्ड क्रमांक (Aadhar card No.) आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS द्वारा और आपके रजिस्टर्ड Email ID पर भेजा जायेगा और उसके तुरंत बाद आपका आधार कार्ड प्रिंट कर के डाक द्वारा आपके दिए गए पते पर भेज दिया जायेगा.
दस्तावेज जांच प्रक्रिया के दौरान पायी गयी खामियां जहाँ तक हो सके सुधार कर ली जाती है, अधिक खामियां होने की स्थिति में आवेदन अस्वीकार कर दिया जाता है. और आवेदनकर्ता को डाक द्वारा फिर से आवेदन करने के लिए सुचना दी जाती है.

How to Check Aadhaar Enrolment Status

आधार नामांकन स्थिति की जाँच करें! 

नामांकन केंद्र में प्रक्रियाओं के बाद, आवेदकों को एक नामांकन आईडी यानि enrollment ID प्राप्त होगी जिसका उपयोग आधार की स्थिति Status की जांच करने के लिए किया जा सकता है. स्थिति की जांच करने के लिए, कोई भी इन steps का पालन कर सकता है:

  • Step 1:- Go to the official UIDAI website.
  • Step 1:- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • Step 2:- Click on ‘Check Aadhaar status’ and enter the enrolment number.
  • Step 2:- ‘आधार स्थिति जांचें’ पर क्लिक करें और नामांकन संख्या दर्ज करें.
  • Step 3:- The applicants have to submit a security code.
  • Step 3:- आवेदकों को एक सुरक्षा कोड submit करना होगा.
  • Step 4:- Click on the ‘check status’ button.
  • Step 5:- The status of the applicant’s Aadhaar card will be shown on the screen.
  • Step 5:- आवेदक के आधार कार्ड की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई जाएगी.

ऐसी स्थिति में, यदि आवेदक को अपना आधार कार्ड मेल के माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है, जो की 90 दिनों तक का समय लगता है. UIDAI, आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी Download करने और प्रिंट करने के लिए Online सेवा प्रदान करता है जिसे हर जगह स्वीकार किया जाता है.

आधार कार्ड बनाने के लिए ऑफलाइन आवेदन

  • यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं या आपको करना नहीं आ रहा है| तब भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है।
  • आप अपने नजदीकी डीसी (DC Office )ऑफिस में जाकर भी अपने आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • या मेरे प्यारे दोस्तों आपके घर के नजदीक भी कई बार आधार कार्ड बनाने वाले आते हैं|
  • उनके पास जाकर आप अपनी सारी जानकारी देकर तथा अपनी वहां पर फोटो खिंचवाकर भी आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • तब कुछ ही दिनों में आपका आधार कार्ड आज तक पहुंच जाएगा।
  • परंतु ध्यान रहे जब भी आप आधार कार्ड बनवाएं अपना नाम, पता, जन्म ,तारीख ,सन ,सब कुछ सही सही बताए।
  • यदि आप इसमें कोई त्रुटि करते हैं तो आपका आधार कार्ड गलत बन जाएगा।
  • और जो फिर आपको मुश्किल पैदा करेगा।
  • इसलिए कृपया अपनी सारी जानकारी सही-सही दें।
  • इस प्रकार आप ऑफलाइन भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

How to Apply for Online Aadhar Card

 

आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये?

आधार कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट

मेरे प्यारे दोस्तों यदि आप अधार कार्ड बनवाना चाहते हैं |तो आपको पहले ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेनी होगी जो की बहुत ही आसान है| हम आपको बताएंगे कि आपने आधार कार्ड के लिए किस प्रकार ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेंगे ध्यानपूर्वक पढ़ें|

आपको आधार सेन्टर मे जाकर के लम्बी कतार में घंटो खडे रहने की कोई जरुरत नहीं है| क्यूंकि अब आप अपॉइंटमेंट ऑनलाइन ले सकते है |

  •   UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये|

http://appointments.uidai.gov.in/ 

  • आप अपनी स्टेट का चयन करे|
  •  अगले कॉलम में District/City चयन करे|
  •  आप अपना एरिया का चयन करे|
  • अब आप Search बटन पर क्लिक करे|
  • अब आपकी स्क्रीन पर आधार कार्ड एनरोलमेंट सेन्टर का अपॉइंटमेंट फॉर्म खुल गया है |
  •  आप इसमें अपनी ई-मेल अईडी, कांटेक्ट नंबर, स्टेट, सिटी डाले और अपने आस पास के आधार सेन्टर का पता डालें |
  • अब आपको जिस तारीख, जिस समय जाना हो वो समय और तारीख उसमे डालें|
  •  आप “Fix Appointment” बटन पर क्लिक करें आपकी अपॉइंटमेंट पक्की हो गई है|

अब आपको अपनी अपॉइंटमेंट स्लिप का एक प्रिंट आउट लेकर आपने अपने दिए हुए समय पर आधार सेन्टर पर जाएँ|

कृपया ध्यान दें, आप ऑनलाइन आधार कार्ड नहीं बना सकते हैं. आप केवल एक नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन नियुक्ति के साथ या उसके बिना आधार कार्ड बनाने के लिए, आपको शारीरिक रूप से नजदीकी आधार कार्ड केंद्र पर जाना हीं पड़ेगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपको Physically appeared होने की आवश्यकता है.

धन्यवाद

उम्मीद करते हैं ‘आधार कार्ड कैसे बनायें’ पर यह लेख आपको पसंद आया हो तो कमेंट के माध्यम से अपने विचार अवश्य बतायें.

Note :- यदि आपके पास भी कोई कहानी या articles है तो हमें emai से भेजें. हम उसे आपके नाम एवं फोटो के साथ उसे प्रकाशित करेंगे.

Email – khabarkaamkee@gmail.com

Thank you very much for your time.

1 thought on “आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें How to Apply Aadhar Card Online Appointment”

  1. आधार कार्ड बनवाने में कई बार हमें यही पता नहीं होता की कहाँ जाय कैसे फॉर्म भरे और क्या प्रोसेस है. इस पोस्ट से बहुत help मिलेगी.
    धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment