Last Updated on June 1, 2023 by Manoranjan Pandey
मजेदार रोचक तथ्य | हैरान कर देने वाले मजेदार रोचक तथ्य | 25 most interesting Facts | dimag ko hila dene wala facts | दिमाग को हिला देनेवाला रोचक तथ्य | इंटरेस्टिंग फैक्ट्स | Interesting facts | Amazing facts In Hindi| Facts In hindi | कोई मज़ेदार तथ्य सुनाओ
दोस्तो क्या आप भी मजेदार रोचक तथ्य को जानने में मेरी तरह ही रूचि रखते हैं ? इस दुनिया ऐसे-ऐसे जीव-जंतु , जगाय , शहर आदमी , और चीजें हैं जिनके बारे मे रोजाना कुछ ना कुछ नई जानकारियां बनती रहती हैं जिसके बारे में अगर आप जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ऐसे 25 हैरान कर देने वाले मजेदार रोचक तथ्य बतायेंगे जिन्हे आप शायद ही जानते होंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।
25 हैरान कर देने वाले मजेदार रोचक तथ्य
Fact #01- क्या आपको पता है कि हमारे शरीर में मात्र 01% पानी की कमी होते ही हमें प्यास लगने लगती है और जब यह कमी 10% तक हो जाती है तब डिहाइड्रेशन से मौत भी हो सकती है।
Fact #02- दुनिया का पहला कैमरा इतना स्लो फोटो खींचता था कि आपको एक फोटो के लिए 8 घंटे तक बैठना पड़ता था या इंतज़ार करना पड़ता था।
Fact # 03- दोस्तों आज आप एक प्रयोग कीजिये, आप एक कुर्सी पर बैठकर अपने दाएं पैर से अंगूठे से जमीं पर गोला बनाइए और साथ ही अपने दाएं हाथ कि उंगली से हवा में सिक्स (6) लिखिए, आप नोटिस कीजियेगा आपके पैरों की दिशा बदल जाएगी।
Fact #04- जब गूगल की शुरुआत हुई थी तब शुरू में सर्च इंजन गूगल का मूल नाम बैकरब था। Googol जो कि एक नंबर है जिसमे एक के बाद 100 जीरो होते हैं। इसी से प्रेरित होकर इसका नाम गूगल पड़ गया।
Fact #05- जैम और जेली तो आप ने कई बार खाये होंगे , पर क्या आपको दोनों के बनाने में क्या अंतर है ये पता है ? जैम और जेली (Jam and Jelly) में अंतर यह है कि जैम को मैश किए हुए फलों से बनाया जाता है जबकि जेली को फलों के रस से बनाया जाता है।
Fact #06– आपने अपने जीवन में ना जाने कितने ऐसे बॉलीवुड फिल्म देख डाले जिसमे ट्रैन यानि रेलवे के सीन होते हैं तो क्या आप को पता है कि इंडियन रेलवे बॉलीवुड से एक दिन कि शूटिंग लिए 4.75 लाख रूपीस चार्ज करता है। Nothing is free in This वर्ल्ड।
Fact #07- क्या आपको पता है कि एक चमक शहद बनाने के लिए 12 मधुमक्खियों की पूरी जिंदगी की मेहनत लगती है? यानी एक चम्मच हनी बनाने में 12 मधुमक्खियों को जीवन भर की मेहनत लगाती है। वो ऐसे कि इनका जीवन 45 दिन का होता है. एक किलो शहद बनाने के लिए पूरे छत्ते को लगभग 40 लाख फूलों का रस चूसना पड़ता है और 90,000 मील उड़ना पड़ता है, यह धरती के तीन चक्कर लगाने के बराबर है। मतलब प्रकृति ने हमें जो कुछ भी दिया है , वो हमें बड़ी आसानी से मिल जाता है , परन्तु उसका मोल किसी न किसी को चुकाना जरूर पड़ता है। So Value Everything You Are Gifted .
मजेदार रोचक तथ्य जो आप नहीं जानते
Fact #08- जिस चन्द्रमा के बारे में हम ये सुनते आएं हैं की चन्द्रमा शीतल होता है वही चंद्रमा दिन में बहुत गर्म होता है (दिन के समय चन्द्रमा का टेम्परेचर औसतन 224 डिग्री फ़ारेनहाइट होता है, लेकिन रात में यह बहुत ठंडा (औसतन -243 डिग्री होता है। वाकई जिस चाँद को हम देखते हैं वो शीतल हीं होता है।
Fact #09- एक मामूली एक्सरे करवाने से भी शरीर को उसके रेडिएशन से इतनी हानि होती है की उसकी भरपाई करने में हमारे शरीर को एक वर्ष लग जाता है।
Fact #10- सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी पर पहुंचने में लगभग 8 मिनट 17 सेकण्ड का समय लग जाता है। जो की 1 लाख 86 हजार 282 km प्रति सेकण्ड के स्पीड से आता है।
इसे भी जाने
10 Most Interesting Amazing Facts In Hindi | जानिए दिमाग को हिला देनेवाले 10 रोचक तथ्य
Fact #11- क्या आपको पता है की हाथ मिलाने से इतने कीटाणु (germs) स्थानांतरित होते हैं जितने चूमने से भी नहीं होते हैं।
Fact #12 – अगर आप च्युंगम खाते वक्त प्याज काटेगें तो आपकी आँखों से आंसू नही आयेंगे। एक बार आजमा के देखिएगा…..
Fact #13- हमारे शरीर में इतना लोहा यानि आयरन का मात्रा होता है की उससे 1 इंच लम्बी किल बनाई जा सकती है।
Fact #14 – क्या आप जानते हैं कि भारत में पहला आधार कार्ड किसका बना था? तो चलिए हम आपको बताते हैं। भारत में पहला आधार कार्ड किसी मर्द का नहीं बल्कि एक महिला का बना था जिनका नाम रंजना सोनावणे है, जी हाँ सबसे पहला आधार कार्ड रंजना सोनवाने (Ranjana Sonawane) जी का बना था. उन्हें 29, सितंबर 2010 को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के उपस्थिति में, उस समय के Congress president Sonia Gandhi जी के द्वारा दिया गया था. इनका गाँव महाराष्ट्र के पुणे से 48 KM की दुरी पर दूरदराज इलाके में है।
Fact # 16- ये मज़ेदार फैक्ट स्पेस के बारे में हैं जिसमे NASA ने बताया है की हमारे मिल्की वे गैलेक्सी में 100 बिलियन से 400 बिलियन स्टार्स है जबकि पृथ्वी पर पेड़ो की आबादी इससे कहीं ज्यादा है लगभग 3.04 ट्रिलियन से भी ज्यादा।
हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य / Rochak Tathya in Hindi
Fact # 17- Liam Hoekstra नाम का ये बच्चा जब 6 महीने का था तो ये बिना माता पिता की मदद से सीढियों पर चढ़ जाता था, और डेढ़ साल में ये फर्नीचर को हिला सकता था, इसे Myostatin नाम की बीमारी है जिससे इसे इतनी ताकत आती है।
Fact # 18- क्या आपको पता है सांप का जहर तीन तरह का होता है पहला न्यूरोटॉक्सिक, हेमोटोक्सिक और साइटोटोक्सिक इसमें न्यूरोटॉक्सिक दिमाग पर असर करता है, हीमोटॉक्सिक खून जमा देता है और साइटोटॉक्सिक शरीर के आर्गंस डैमेज करता है।
Fact # 19 – साइंटिस्टो ने क्रोनिक्स नाम की ऐसी टेक्नोलोजी बनाई है, जिसमे इंसान के डेड बॉडी को फ्यूचर के लिए संभाल कर रखा जाता है, ताकि फ्यूचर में इन्हे जिंदा किया जा सकता है तो वो इन्हे कर सके। लेकिन चीन, अमेरिका जैसे कुछ ही देशों के पास ऐसी टेक्नोलोजी है।
Fact # 20 – समुद्र में रहने वाला इम्मोर्टल जेलीफिश (Turritopsis dohrnii) खुद कभी नहीं मरता बस शर्तें इसे कोई खा ना ले ये ऐसा अपनी लाइफ को रिवर्स करके करता है।
Fact # 21 – क्या आपको पता है, स्पर्म व्हेल की उल्टी जिसे वैज्ञानिक Ambergris कहते हैं, जो काफी मुश्किल से मिलने के कारण इसकी वैल्यू करोड़ों में होती है जिसे बड़े परफ्यूम ब्रांड परफ्यूम बनाने में करते हैं।
Fact # 22 – पूरी दुनिया में नॉर्थ कोरिया और क्यूबा ही ऐसे देश है जहां पर आप कोका कोला नहीं खरीद सकते।
Fact # 23 – इंग्लैंड में उगाई जाने वाली Dragon’s Breath नाम की एक ऐसी मिर्च पाई जाती है जिसको खाने से आपकी जान तक जा सकता है। इस मिर्च को सबसे तीखी मिर्च कहा जाता है।
Fact # 24 – क्या आपको पता है अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा (NASA) के एक कंप्लीट स्पेस सूट की कीमत 87 करोड़ रुपये होती है, जो कई खासियतों की वजह से इतना महंगा होता है।