Last Updated on July 20, 2024 by Manu Bhai
9th February, Happy Chocolate Day
चॉकोलेट डे कैसे मनायें
How to Celebrate Chocolate Day
दोस्तों वेलेंटाइन का सप्ताह यानि Valentine Week चल रहा है और हम सभी इस प्यार के दिन – वेलेंटाइन डे Valentine Day के काफी करीब हैं। जैसा की आप सब जानते हैं की इस प्रेम सप्ताह यानि कि Valentine Week की शुरुआत रोज़ डे से होता है, और फिर प्रपोज़ डे, उसके बाद, इस प्यार भरे सप्ताह का तीसरा दिन 9 february को Happy Chocolate Day चॉकलेट डे है।
शायद इस दिन के विषय में आप सोच रहे होंगे कि अपनी भावनाओं को अपने खास व्यक्ति/प्रेमी/प्रेमिका/ Girlfriend/Boyfriend को कैसे व्यक्त किया जाए. So Let’s go and know more about this day. चलिए जानते है कुछ इस विषय के बारे में थोड़ा विस्तार से. चॉकलेट गिफ्ट करना और मोहब्बत के इस मोहक क्षण/ पल को एक मीठी यादगार में बदल देना एक बुरा विचार नहीं है.
Valentine week ka yah तीसरा दिन हर साल 9 फरवरी को मनाया जाता है. इस प्यार भरे मौके पर आप अपने Girlfriend/Boyfriend/दोस्तों, परिवार, निकट सम्बन्धी और प्रियजनों के लिए चॉकलेट के एक बॉक्स के साथ एक विशेष संदेश छोड़ सकते हैं, जिससे उस विशेष व्यक्ति के साथ बिताया हुआ पल को और इस उत्सव को और यादगार बना सकते हैं.
प्यार की मिठास और मोहब्बत खुशबु Love की Sweetness से भरा valentine week का तीसरा दिन आ गया है। यदि इस दिन आप खास अंदाज में अपने दिल की बात का इजहार करना चाहते हो तो आप नीचे दिए गए मैसेज और कोट्स का प्रयोग करें.
हम यहाँ निचे चॉकलेट दिवस की कुछ शुभकामनायें wishes, Quotes आपके लिए लेकर आये हैं, उम्मीद करता हुँ आपको पसंद आएगा. जिन्हें आप चाहें तो साझा (Share) कर सकते हैं ताकि उनका और आपका दिन भी उज्ज्वल एवं शुभ हो सके.
🍫🍫”May Everything comes with a price but I come only with chocolate. Hey, buy me a chocolate and I am yours. Happy Chocolate Day!!🍫🍫
🍫🍫”What I Really Need Is Love,
But A Little Chocolate Now And Then Doesn’t Hurt!🍫🍫
🍫🍫”Chocolates may finish from a chocolate box Just in a day, a week, a month or an year, But true love never finishes from heart, for a sweet valentine.Happy chocolate day 2019🍫🍫
🍫🍫”When I Dream it’s Only Of You,
When I Breathe It’s Only For You,
My Every Prayer Is For You,
I Need No One Else In My Life But You. “Happy Chocolate day.🍫🍫
🍫🍫”Oh yes ! Its chocolate day and just the right time to tell you, I simply love sharing with you!”🍫🍫
🍫🍫”I Wish your life be filled, with love and laughter; Just remember, when things are not in order all you need is Chocolate.”🍫🍫
🍫🍫”It’s Chocolate Day. And What I am looking forward to getting dipped in your sweet and passionate Heart… Happy Chocolate Day.”🍫🍫
🍫🍫True Happiness will only
be found in true love
But a chocolate can deliver it
Happy Chocolate Day!🍫🍫
आज है चॉकलेट डे, चॉकलेट तो खिला दो
मीठी मीठी कोई बात तो सुना दो….
कब से तड़प रहे है हम तुम्हारे 💘 प्यार में…
आज तो हमें अपने गले से तो लगा लो…
Happy 🍫 🍫Chocolate Day…Have a Very Very Sweet Day…
चॉकलेट डे 🍫आया है तेरी याद हमें दिलाया है…आ भी जाओ आज दिल ने तुझे फिर से बुलाया है…ऐ जाने जिगर, ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैने…चॉकलेट का पूरा डिब्बा हीं मंगवाया है…
Happy 🍫 Chocolate Day…
मेरे साथी बिन पुकारे हमे साथ पाओगे…
कि करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे…
मतलब ये नहीं की रोज-रोज़ याद ही करना…
बस मुझे भी याद रखना उस वक़्त जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे…😋😋
Happy 🍫 Chocolate Day…
इन्हे भी पढ़िए और जानिये
वैलेंटाइन वीक का कौन सा दिन किस लिए मानते है
धन्यवाद
उम्मीद करते हैं Valentine week पर यह article पसंद आया होगा. कृपया कमेंट के माध्यम से हमें बताएं.