वेलेंटाइन डे 14 फरवरी का इतिहास For Valentine’s Day Quotes, Messages

Last Updated on April 14, 2023 by Manoranjan Pandey

For Valentine’s Day Quotes

वेलेंटाइन डे 14 फरवरी का इतिहास.

 

Happy Valentine’s Day Quotes, मेस्सगेस। 

 

14 फरवरी का इतिहास
वेलेंटाइन image

 

 

For Valentine’s Day Quotes: वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को हर वर्ष मनाया जाता है । यह रोमांटिक त्योहार प्रेम का प्रतिक है और हर प्रेमी के लिए अलग हीं अहमियत रखता है. वेलेंटाइन डे का दिन वो दि है जब दो प्यार करने वाले अपने जज्बातों को शब्दों पिरोने का इंतजार पूरे साल करते हैं.

 

वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को विभिन्न देशों में अलग अलग तरीकों और विश्वास से मनाया जाता है. खासकर पश्चमी देशों जैसे की यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया फ़्रांस, इटली और स्पेन में इस दिन का महत्व बहुत ख़ास है.
जापान और कोरिया में इस दिन यानि 14 फरवरी को “वाइड डे” के रूप में मानते हैं. तो वहीं चीन में इसे “nights of sevens” के तौर पर मनाया जाता है.

For Valentine’s Day Quotes

पुरे विश्व में कई लोग अपने जीवनसाथी या प्रेमी या महिला मित्र के साथ इस प्रेम के प्रतिक पर्व valentine day को धूमधाम से मानते हैं. वेलेंटाइन डे पर लोग अपने जीवन साथी को एक खूबसूरत वेलेंटाइन कार्ड, फूल देकर या कोई अन्य उपहार देकर उनका दिल जितने की कोशिश करते हैं. लाल गुलाब देने का चलन सबसे ज्यादा पॉपुलर है.

 

कुछ लोग होटल में या एक रेस्तरां या रात में एक रोमांटिक जगह पर भोजन की व्यवस्था करते हैं.

वेलेंटाइन-डे मनाने के पीछे इतिहासकार जो मुख्य वजह मानते हैं, वो है संत वेलेंटाइन, इन्हीं के नाम पर इस दिन का नाम वेलेंटाइन डे रखा गया है. परंतु इस विषय में ऐतिहासिक तौर पर विभिन्न मत हैं और कुछ भी सटीक जानकारी पर आधारित नहीं है.

 

ऐसा माना जाता है कि 1969 में कैथोलिक चर्च ने कुल ग्यारह सेंट वेलेंटाइन St. Valentine के होने की पुष्टि की थी और 14 फरवरी को उनके सम्मान में पर्व मनाने की घोषणा भी किया. इनमें सबसे महत्वपूर्ण वेलेंटाइन रोम के St. Valentine माने जाते हैं.

 

 

वेलेंटाइन डे 14 फरवरी का इतिहास
वेलेंटाइन day

“दो जिस्म नहीं दो आत्माओं का मिलन हीं सच्चा प्यार है “

 

 

14 फरवरी का quotes
14 फरवरी का इतिहास

“दिल दिया है जान भी देंगे ऐ सनम तेरे लिए”

 

“आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी हीं सूरत है,
दुर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमें हर कदम पर बस आपकी जरुरत है. “

 

 

Happy Valentine’s Day

For Valentine’s Day Quotes and Messages  

“अजिब सी खुशी है आपमें,
की हम आपके ख्यालों में खोये रहते हैं,
ये सोच कर के आप ख़्वाबों में आओगे,
हम दिन में भी सोये रहते हैं. ” 

 

 

 

“My Heart to You is Given,
Oh do Give yours to me,
We’ll Lock them up Together,
And through Away the Key. “

 

 

 

Wish You All A Happy Valentine’s Day 2021

 

वेलेंटाइन डे की हार्दिक शुभकामनायें 

 

Thanks

आशा करता हुँ वेलेंटाइन डे पर यह post For Valentine’s Day Quotes आपको अच्छा लगा होगा. प्लीज कमेंट करें.

इन्हें भी पढ़ें

वेलेंटाइन डे से सम्बंधित post 

 

Valentine Week Special, जानिए की कौन सा दिन किसलिए है 

 

Rose day स्पेशल 

 

चॉकोलेट डे कैसे मनायें How to Celebrate Chocolate Day

 

धन्यवाद 

 

 

Leave a Comment