Last Updated on August 7, 2023 by Manu Bhai
IPL मैच किस चैनल पर देखें: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन शुरू हो चूका है। चार सालों बाद, टूर्नामेंट अपने घर और बाहर के फॉर्मेट में वापस लौट रहा है। आईपीएल 2023, 31 मार्च को शुरू होगा, जिसमें पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और वर्तमान चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा। चलिए जानते हैं कि आईपीएल 2023 के मैचों को लाइव प्रसारण और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए भारत में कब और कहां देखा जा सकता है।
The 16th season of the Indian Premier League (IPL) is set to begin in just two days. After four years, the tournament is returning to its home and away format. IPL 2023 will commence on March 31st, with the first match featuring the Chennai Super Kings and the defending champions, Gujarat Titans. The match between the two teams will be played at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad. Let us tell you where and when you can watch the matches of IPL 2023 in India through live broadcast and online streaming.
टीवी पर कैसे देखें आईपीएल 2023? IPL मैच कहाँ देखें, IPL मैच किस चैनल पर देखें
IPL 2023 Live Streaming
IPL के सभी मैच लाइव कैसे देखें? आईपीएल 2023 में खेले जाने वाले मैचों का लाइव प्रसारण पिछले सीजन की तरह स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर नहीं किया जाएगा। बल्कि इस साल 2023 में आईपीएल मैच का सीधा प्रसारण TV पर सिर्फ JIO CENEMA पर होगा। यह प्रसारण एसडी और एचडी दोनों में होगा. इसका विवरण हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध रहेगा। IPL Match On Jio Cinema.
आईपीएल 2024 कैसे देखें ऑनलाइ?
How to Watch Live IPL 2023 Matches Online
जियो सिनेमा ऐप पर आईपीएल 2023 के मैचों का नि:शुल्क ऑनलाइन स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगा। जियो ने घोषणा की है कि ये मैच 4K रिज़ॉल्यूशन में देखे जा सकते हैं और इन्हें देश भर में 12 भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा। ये मैच मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप पर जियो सिनेमा ऐप के ज़रिए देखे जा सकते हैं।
How can I watch IPL 2024 online? IPL 2023 Live Streaming
The live streaming of IPL 2023 matches will be available for free on the Jio Cinema app. Jio has announced that these matches can be watched in 4k resolution. The matches will be broadcast in 12 languages across the country. The app can be used on laptops, tablets, and Mobile Phones. Watch On Jio Cinema.
लैपटॉप और पीसी पर कैसे देखें आईपीएल 2024?
जो दर्शक लैपटॉप या पीसी का इस्तेमाल करते हैं वे जियो सिनेमा की बेवसाइट पर जाकर फ्री में मैच देख सकते हैं.
क्या होगी मैच टाइमिंग?
आईपीएल 2023 के लीग मैच दोपहर बाद 3.30 और शाम में 7.30 बजे से खेले जाएंगे. वहीं सभी प्लेऑफ मुकाबले शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे.
आईपीएल 2023 में क्या होगा नया?
आईपीएल 2023 में इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू किया जाएगा. अब प्रत्येक टीम चार खिलाड़ी सब्स्टीट्यूट के तौर पर रख सकेगी. मैच को दौरान इनमें से खिलाडियों का उपयोग किया जाएगा.
IPL मैच किस चैनल पर देखें
इस साल 2023 में आईपीएल मैच का सीधा प्रसारण TV पर सिर्फ JIO CENEMA पर होगा।
IPL Ticket Booking 2023 – IPL Ticket Price List, Stadium Wise Availability