The Kerala Story Review In Hindi: सबको झकझोर कर रख देने वाली कहानी, | ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म रिव्यू 2023, The Kerala Story box office collection

Last Updated on August 7, 2023 by Manu Bhai

The Kerala Story Review In Hindi:आजकल के समय में, बॉलीवुड के नए फिल्मों के आने से पहले, फिल्म रिव्यू बहुत महत्वपूर्ण हो गए हैं। लोग अपनी फिल्म देखने के फैसले लेने से पहले फिल्म रिव्यू पढ़ना पसंद करते हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘केरला स्टोरी’ एक और ऐसी फिल्म है जो लोगों के बीच खूब चर्चा में है। इस फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं:

‘द केरल स्टोरी’ फिल्म रिव्यू 2023, स्टोरी, कहानी, रिलीज़ डेट, ट्रेलर, लांच, कब रिलीज़ होगी, ‘केरला स्टोरी’ स्टार, कास्ट, निर्देशन, ‘केरला स्टोरी’ विवाद, ‘केरला स्टोरी’ कमाई | केरला स्टोरी इन हिंदी | the kerala story ki story in hindi (‘The Kerala Story’ Movie Review, Story in Hindi) (Kerala Story Release Date, Trailer, Star Cast, Direction, Controversy, Collection, Budget)  The Kerala Story Review in Hindi

The Kerala Story Film ‘केरला स्टोरी’ फिल्म का परिचय

The Kerala Story Review In Hindi: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ एक ऐसी कहानी है जो केरल में हुए धर्म परिवर्तन की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म में एक नर्सिंग कॉलेज की लड़कियों को इस्लाम अपनाने और आईएसआईएस संगठन में शामिल होने के लिए किस तरह से ब्रेनवॉश किया गया ये दर्शाया गया है। भारत में धर्म-परिवर्तन कोई नया मुद्दा नहीं है और कई फिल्मों में इस बात को पहले भी दिखाया जा चुका है।

बीते कुछ बरसों में प्यार के चलते मजबूर कर धर्म-परिवर्तन के सैंकड़ों मामले सामने आए हैं, जिसे ‘लव जिहाद’ Love Jihad कहा जाता है। इसी तरह साल 2016-18 में केरल में ऐसे हैरान करने वाले कई मामले सामने आए, जिनमें लड़कियों को किसी न किसी वजह से इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया गया और उन्हें इस्लामिक स्टेट यानी आईएसआईएस ISIS के लिए तैयार किया गया। फिल्म में सुदीप्तो सेन की रचनात्मक लेखनी ने इस मुद्दे को बहुत ही संवेदनशील ढंग से दर्शाया है। To Know Everything in Details Let’s Read this The Kerala Story Review In Hindi.

The Kerala Story Review In Hindi: केरला स्टोरी रिव्यु हिंदी में

The Kerala Story Review In Hindi: ‘केरला स्टोरी’ एक वास्तविक घटना पर आधारित फिल्म है जो कि केरल में नर्सिंग कॉलेज के चार लड़कियों की कहानी है जिनको केरल में ISIS के लिए काम करने वाले गिरोह द्वारा बुरी तरह फंसा दिया जाता है। इस फिल्म की कहानी शालिनी उन्नीकृष्णन की गिरफ्तारी से शुरू होती है। शालिनी उन्नीकृष्णन को अफगान सिक्योरिटी फोर्स द्वारा आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जाता है। हालांकि शालिनी बार-बार सिक्युरिटी फोर्सेज को यह बताती है कि वह एक पीड़ित है, उसे पूरी प्लानिंग के साथ आतंकवाद के जाल में फंसाया गया है, परंतु इसके बावजूद शालिनी पर किसी को भी विश्वास नहीं होता है और तब फ्लैशबैक में फिल्म की कहानी शालिनी की आपबीती के आधार पर कहानी की शुरू हो जाती है।

फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की कहानी (‘The Kerala Story’ Movie Storyline)

फ्लैशबैक की कहानी के अनुसार, शालिनी नर्सिंग की पढ़ाई के लिए कोच्चि के कासरगोड में एक नर्सिंग स्कूल में एडमिशन लेने के लिए जाती है। वहां शालिनी की मुलाक़ात आसिफा, गीतांजलि और नीमा नाम की लड़कियों से होती है जो कि शालिनी के रूम मेट भी होती हैं । उन चार लड़कियों में शालिनी और गीतांजलि दोनों हिन्दू परिवार से होती हैं जबकि आशिफ़ा मुस्लिम और नीमा कैथोलिक क्रिस्चियन परिवार से होती है। आशिफ़ा जो कि एक मिशन मोड़ में होती है जिसका अंदाजा उन ३ लड़ियों को नहीं होता है और धीरे-धीरे आसिफा शालिनी को अपना पहला टारगेट बनाकर काम अपना काम शुरू करती है।

आशिफ़ा एक प्रोफेशनल mind वॉशर होती है ट्रेनिंग की सहायता से वह अपनी तीनों खास बेस्ट फ्रेंड का ब्रेनवाश करना शुरू करती है। उसके मन में धीरे-धीरे यह बात डालना शुरू हो जाती है कि इस्लाम मजहब ही उनके लिए अच्छा है और इस्लाम से अच्छा इस दुनिया में कोई भी मजहब नहीं है और इसीलिए हर किसी व्यक्ति को इस्लाम स्वीकार करना चाहिए और मुस्लिम हो जाना चाहिए।

The Kerala Story Review in Hindi

The Kerala Story Review in Hindi

4.25/5

पर्दे पर:05.05.2023
डायरेक्टर:सुदीप्तो सेन
:
संगीत:वीरेश श्रीवलसा, बिशाख ज्योति
कलाकार:अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी
शैली:ड्रामा
यूजर रेटिंग4.25/5

इस प्रकार यह फिल्म एक दुखद कहानी पर आधारित है जो आसिफा के जैसी प्रशिक्षित आतकवादी द्वारा भोली-भाली लड़कियों को अपने चंगुल फंसाकर दर्दनाक परिस्थिति में धकेल दिति है। इन लड़कियों को इस्लाम धर्म के नाम पर धोखे से ब्रेनवाश किया गया था और फिर उन्हें गर्भवती किया गया था। फिर उन्हें बाहरी देश में भेज दिया गया था जहां उन्हें वहां के निरंतर आश्रय केंद्रों में रखा गया था।

फिल्म ने यह भी दिखाया है कि कैसे इन लड़कियों के परिवारों को उन्हें ढूंढने में कितनी मुश्किलें आती हैं और वहां के समाज में इनके लिए कैसे सबसे बड़ी मुश्किलें झेलनी पड़ती है। यह फिल्म इस विषय पर एक महत्वपूर्ण संदेश देती है कि हम सभी को एक दूसरे की भावनाओं और संस्कृतियों का सम्मान करना चाहिए।

फिल्म के कुछ और ध्यान देने योग्य बाते

फिल्म में भगवान और अल्लाह के बीच कौन शक्तिशाली है, कई जगहो पर भ्रामक और बचकाने तर्क दिए गए हैं. आसिफा (सोनिया बलानी) जब दोजक (नर्क) और हेल फायर का लॉजिक देती है, तो अन्य किरदार शालिनी, निमाह (योगिता बिहानी), गीतांजली (सिद्धी इदनानी) जैसी नदानी भरी प्रतिक्रिया देती हैं, उससे हैरानी होती है. हिंदू धर्म के अलावा अन्य धर्मों में भी मरने के बाद का कॉन्सेप्ट- स्वर्ग, नर्क और पुनर्जन्म है. डायरेक्टर सुदीप्तो ने यहां हिंदू लड़कियों को कमजोर और भोला जबकि मुस्लिम लड़की को चालाक और इस्लाम के प्रति वफादार दिखाया गया है.

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बनाने का उद्देश्य (Main Aim)

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बनाने का मुख्य उद्देश्य था दर्शकों को एक ऐसी वास्तविकता दिखाना जो हमारे भारत देश के सबसे पढ़े लिखे लोगों के राज्य के रूप में जाने वाले केरल की है। यह एक ऐसी कहानी है जो हमारे महिलाओं के दुखद अनुभवों को दर्शाती है। जिसे देखकर आपके हृदय में असंख्य तस्वीरें उभरती हैं। फिल्म में ये बताया गया है कि कैसे महिलाएं अपने जीवन में इस्लाम में धकेली जाती हैं और उन्हें अपनी इच्छा के बिना मुस्लिम बनाया जाता है। फिल्म में ऐसे अनेक सीन हैं जिनसे हमें एक आंसू भरी कहानी देखने को मिलती है।

फिल्म के डायलॉग ने मुझे गहरी आंखों से देखने को मजबूर कर दिया है। “सीरिया, श्रीलंका सबके बम ब्लास्ट में केरल के लड़के मिलते हैं तब भी आपको सबूत चाहिए।” ये डायलॉग एक ऐसी सच्चाई बताता है जो हमें उन लोगों के बारे में सोचने पर मजबूर कर देता है।

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में अभिनय और संगीत (Acting and Music)

आज के दौर में जहां कलाकारों की एक्टिंग से लेकर स्टोरी और संगीत तक सब कुछ सुंदरता का एक महत्वपूर्ण घटक होता है, उस दौर में ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म का प्रदर्शन देखकर मेरा मन खुशी से झूम उठा।

इस फिल्म में अदा शर्मा ने शालिनी उन्नीकृष्णन का किरदार निभाया है जो मुसलमान धर्म में कन्वर्ट होने के बाद फातिमा बा के रूप में जानी जाती है। उनकी एक्टिंग से लेकर साउथ एक्सेंट तक, सब कुछ बेहद प्रभावी रहा है।

The Kerala Story Review in Hindi

इसके अलावा फिल्म में योगिता और सोनिया नाम के किरदार भी अदा किये गए हैं जिन्होंने अपने किरदारों को पूरी इमानदारी से निभाया है। साथ ही, बैकग्राउंड म्यूजिक और म्यूजिक भी फिल्म के मूड को बेहतर बनाने में मददगार साबित हुए हैं।

मुझे यकीन है कि इस फिल्म को देखने के बाद लोग न केवल फिल्म के संदेश से प्रभावित होंगे, बल्कि इसकी सुंदर तस्वीरें और कलाकारों की बेहतरीन एक्टिंग भी उन्हें याद रहेंगे।

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ क्यों देखें (Why Watch Film ‘The Kerala Story)

हमारे देश में जिस चीज का ज्यादा विरोध होता है, लोग उस चीज को देखने के लिए अलग ही प्रकार से उत्साहित हो जाते हैं। इसी प्रकार से केरल स्टोरी फिल्म को प्रतिबंध करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी, परंतु सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया। इसलिए काफी लोगों के मन में यह बात आ रही है कि क्या यह फिल्म वास्तव में बिना तथ्यों के बनाई गई है अथवा क्या फिल्म वास्तव में केरल की सच्चाई से अवगत करवा रही है।

इस प्रकार अगर आप वास्तव में केरल जैसे साक्षर राज्य में प्यार का झांसा देकर अथवा धमकी देकर धर्म परिवर्तन करवाना पॉसिबल है इसकी सच्चाई जानना चाहते हैं तो आपको केरल स्टोरी फिल्म अवश्य ही देखनी चाहिए। फिल्म के मेकर के द्वारा यह दावा भी किया गया है कि उन्होंने फिल्म का निर्माण करने के लिए वास्तविक धर्म परिवर्तन के केस की रिसर्च की और तथ्यों के ऊपर फिल्म बनाई हुई है।

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ विवाद और फैक्ट्स (Controversy and Facts)

फिल्म के निर्माण कर्ताओं के द्वारा इस बात का दावा किया जा रहा है कि तकरीबन 32,000 से भी अलग अलग-अलग धर्म और मजहब की लड़कियां केरल से गायब हो चुकी है, जिनमें से बहुत सी लड़कियां आतंकवादी ग्रुप आईएसआईएस में शामिल हुई थी और वहां पर उनकी मौत भी हो चुकी है। इस फिल्म के अंदर केरल की जिन लड़कियों की कहानी को दर्शाया गया है उनकी पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि उनके बयान को अवश्य ही दर्ज किया गया है और उसी के आधार पर फिल्म का निर्माण किया गया।

‘द केरला स्टोरी’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘केरला स्टोरी’ कमाई

The Kerala Story box office collection Update

Kerala Story Update on: 20/05/2023

पहले 50 करोड़ का माइलस्टोन पार कर 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म ‘द केरला स्टोरी ने 200 करोड़ का आकड़ा छू दिया है और कई विवादों के बीच 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन चुकी है ‘The Kerala Story’। कई सर्वे से मिली जानकारी के अनुसार ‘द केरला स्टोरी’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ को पार कर चुका है। यानी पूरे 16 दिन में फिल्म ने 205 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

Kerala Story Update on: 13/05/2023

सही आंकड़े इससे ज्यादा और थोड़ा कम भी हो सकते हैं। शनिवार को फिल्म का आंकड़ा 100 करोड़ रुपये को पार कर चुका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरे हफ्ते में फिल्म 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा जल्द हीं छू सकती है।

The Kerala Story Review in Hindi

FAQ

Q : ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म कब रिलीज होगी?

Ans : 5 मई 2023 को हो गई है.

Q : ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म के डायरेक्टर कौन है?

Ans : सुदीप्तो सेन

Q : ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म के प्रोड्यूसर कौन है?

Ans : विपुल अमृतलाल शाह

Q : ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म में मुख्य अदाकारा कौन है?

Ans : अदा शर्मा

Q : ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म का प्रमुख डायलाग कौन-सा है?

Ans : “सीरिया, श्रीलंका सबके बम ब्लास्ट में केरल के लड़के मिलते हैं तब भी आपको सबूत चाहिए।”

The kerala story ki story in hindi

अन्य लेख पढ़ें –

Leave a Comment