Last Updated on December 6, 2023 by Manu Bhai
Emotional Love Story in Hindi या सच्चे प्यार की इमोशनल कहानियाँ हमारे दिल को छूने वाली होती हैं। ये कहानियाँ हमें प्यार के गहरे एहसासों को समझाती हैं और हमारी रूह को छु लेती हैं। जब हम इन कहानियों को पढ़ते हैं या सुनते हैं, तो हमारे मन में खुशियां, दर्द, सम्मोहन और सच्चे प्यार की गहराई का अनुभव होता है। इन कहानियों में जीवन की हकीकत छिपी होती है, जहां प्यार का असर लोगों को पूरी तरह बदल देता है, वहीँ वे हमें उम्मीद और प्यार की ताकत का एहसास कराती हैं। ये कहानियाँ हमें यह सिखाती हैं कि प्यार जीवन का सबसे अनमोल और महत्वपूर्ण तोहफा है और हमेशा प्यार के प्रति उम्मीद और आशा के साथ रहना चाहिए।
प्यार वाली इमोशनल कहानियां हर किसी को सुनने में सही लगता है। इसलिए हम लोग बहुत सारी भावनात्मक प्यार की कहानियों को पढ़ने का आनंद लेते हैं। हम सभी जानते हैं कि एक सच्ची प्यार की कहानी पढ़कर लोगों की आँखों में आंसू आ जाते हैं। तो चलिए इस लेख के माध्यम से कुछ दिल को छूने वाली प्यार की कहानी या दिल को छूने वाली प्रेम कहानी को पढ़ते हैं।
Heart touching emotional love story in Hindi |True emotional love story in Hindi | Very emotional heart touching | Emotional love story in Hindi | Emotional love stories in Hindi written |Emotional love story in Hindi pdf | Short emotional love story in Hindi | Best emotional love story in Hindi | Sad emotional love story in Hindi रोमांटिक कहानी लव स्टोरी | रुलाने वाली लव स्टोरी |
Emotional Love Story in Hindi / प्यार की कहानियां
दोस्तों किसी को प्यार कब हो जाता है पता ही नहीं चलता है। प्यार की दुनिया जितनी खूबसूरत होती है। ब्रेकअप के बाद उतनी ही दर्दनाक होती है। ऐसी ही कहानियों के लिए पढ़ते रहिये हमारे ब्लौग खबर काम की (khabarkaamki.com) ।
यदि आपको भी रुलाने वाली कहानी या भावुक कहानियां पसंद है, तो कृपया हमारे वेबसाइट पर उपलब्ध सभी हिंदी में लव स्टोरीज़ , Love Stories in Hindi को ध्यान से पढ़ें। यहां आपको बहुत सारी प्रेम कहानियाँ और लव स्टोरीज़ हिंदी Hindi Love Story में उपलब्ध हैं। लेकिन आज के लेख में हम आपको कुछ इमोशनल लव स्टोरी हिंदी में बताएंगे।
अभय और सोनिया की एमोशनल लव स्टोरी
यह sad story in Hindi अभय नाम के एक लडके की है जो एक लड़की के प्यार के चक्कर में क्या क्या नहीं किया। फिर भी उसकी लव स्टोरी इन कम्पलीट ही रह गयी। आईये अब आपको अभय की लव स्टोरी (sad story in hindi) से रूबरू करवाते है।
अभय बारवी क्लास का छात्र होता है। इस उम्र में उसे क्या पता, की प्यार का क्या सिला होता है। वह एक लड़की को मन ही मन चाहने लगा था। और इस बात का अहसास उसे धीरे-धीरे होने लगा था।
समय बीतता रहा और अभय अब कॉलेज में आ गया था। एक दिन अभय आपने कॉलेज जा रहा था ! तभी उसकी नजर लड़की की नजरों से टकराती है ! जिसे देखने के बाद वह देखता ही रह गया !
और वह लड़की उसे कोई भाव ही नहीं दे रही थी ! फिर भी अभय रोज उसके उसके पीछे पीछे घर तक जाता था। लेकिन लड़की का दिल पिघल नहीं रहा था। अभय उसको देखने के लिए उसके कॉलेज के गेट के सामने डेली खड़ा हो जाता था।
ऐसा करना अब अभय का ड़ेली का काम हो गया था ! 6 महीने देखते-देखते ही बीत गए ! लेकिन उसे लड़की की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिला ! फिर निराश हो अभय ने उसके कॉलेज जाना बंद कर दिया !
कुछ दिन बाद जब वो लड़की अभय को नहीं देखती तो वह अभय के लिए बेचैन होने लगती है। उसे चिंता होने लगाती है की आखिर वह लड़का अब उसका पीछा क्यों नहीं करता है। तभी कुछ दिनों बाद अभय उसे दीखता है तो वह उससे पूछती है, अब तुम मुझे देखने के लिए मेरे कॉलेज क्यू नहीं आते हो !
तो अभय ने उससे कहा, इतने दिन से आपके चक्कर में आपके आगे पीछे घूमता रहता हु लेकिन आपके तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिला यहाँ तक कि आप मुझे देखना तक पसंद नहीं करती हो, तभी से तुम्हारे कॉलेज आना भी छोड़ दिया !
उस लड़की ने उससे कहा, कि मैं इतने दिनों से तुम्हारी परीक्षा ले रही थी ! मैं ये देखना चाहती थी कि तुम मुझे कितने दिनो तक फॉलो करते हो? वैसे अब मैं भी आपसे प्यार करने लगी हूँ।
फिर अभय ने उस लड़की से कहा कि जब तुम भी मुझसे से उतना ही प्यार करती हो तो अपना नाम भी बता दो। तो लड़की ने अपना नाम सोनिया बताया। उसके बाद अभय ने भी अपना नाम उसे बता दिया। अभय ने सीटुएशन्स का फायदा उठाते हुए सोनिया को उसी समय प्रपोज कर दिया। और सोनिया उसके प्रपोजल को एक्सेप्ट भी करती है !
सोनिया और अभय का प्यार दिनों दिन बढ़ता चला जाता है ! सोनिया और अभय इतना ज्यादा क्लोज हो जाते हैं कि साथ में घूमना, पार्क में जाना, साथ साथ डिनर करना, और शॉपिंग करना उनकी आदत बन गयी थी।
समय के साथ अभय और सोनिया का प्यार इतना गहरा होता चला गया कि वो दोनों एक दूसरे से बिना मिले रह नहीं पाते थे। जितना प्यार गहरा होता गया। ये प्रेमी जोड़े समाज की नजर में आते चले गए।
धीरे-धीरे उनका प्यार इतना ज्यादा हाईलाइट हो गया कि बात लड़की के घर तक पहुंच गया ! परन्तु उसके घरवालों को उनका प्यार मंजूर नहीं था ! उस लड़की के घर वालों ने उसका कॉलेज जाना भी बंद करवा दिए !
और सोनिया का सेल फोन भी छिन लिए। अब तो घर से बाहर भी नहीं निकलने देते थे ! एक तरफ सोनिया अभय के प्यार के लिए तड़प रही थी, उधर अभय भी सोनिया के प्यार के लिए तड़प रहा था !
आप पढ़ रहे हैं रुला देने वाली दर्दनाक लव स्टोरी || Rula Dene Wali Sad Incomplete Love Story
Emotional Love Story in Hindi
वो दोनों एक दूसरे के प्यार में इतने मजबूर हो गए थे कि सिर्फ एक नजर देखने के लिए भी तरस गए थे ! और उधर सोनिया के घरवालों ने उसकी शादी करने का प्लान बना लिया था ! और जब यह बात सोनिया को पता चलती है ! तो सोनिया शादी से डायरेक्ट मना करती है ! और वो कहती है ! कि मैं शादी सिर्फ अभय से ही करूंगी ! नहीं तो मैं अपनी जान दे दूंगी। यह बात सुनकर भी घरवालों को कोई फर्क नहीं पड़ता।
उलटा उसे मारने पीटने लगे और धमकाने लगे। सोनिया हर दर्द साणे को तैयार थी लेकिन अभय के बिना नहीं रहना छाती थी। तब उसके घरवालों ने अभय को जान से मारने की धमकी देने लगे, तो इस कारण से सोनिया शादी करने को राजी तो हो गई। लेकिन उसके दिलो-दिमाग में अभय ही था !
उसके बाद सोनिया ने अभय को एक लेटर लिखा जिसमें लिखा था ! मेरे प्रिय अभय, मैं आपको छोड़ना तो नहीं चाहती, पर क्या करूं छोड़ना पड़ रहा है !
हम पहले किसी से प्यार नहीं किए थे ! और पहली बार आपसे प्यार हुआ था ! मैं आपको आज से नहीं बहुत दिन से चाहती थी ! कॉलेज तो एक बहाना था ! मैं तो सिर्फ आपको देखने के लिए आती थी ! मैं आपको धोखा नहीं दे रही हूं ! मेरी मजबूरी है !
रुला देने वाली हिंदी कहानी, Emotional Hindi Stories, Sad Stories in Hindi
ये आपकी जिंदगी का सवाल है ! और मेरे घर वालों ने मेरी शादी तय कर दी है ! मैं शादी तो नहीं करना चाहती थी ! लेकिन मेरी मजबूरी है ! क्योंकि मुझे आपकी जिंदगी बचानी है !
और आप को मारने की धमकी दे रहे थे ! इसलिए मुझे मजबूरी में शादी करनी पड़ेगी ! प्लीज आप मुझे माफ कर दीजिएगा। आपकी मजबूर सोनिया।
उसके बाद अभय भी सोनिया के लिए एक लेटर लिखता है- मेरी प्रिय सोनिया मैं तुम्हें कल भी बेइंतहा मोहब्बत करता था ! आज भी तुम्हें बेइंतहा मोहब्बत करता हूं ! मैं तुम्हारे प्यार के लिए कुछ भी कर जाऊंगा !
अगर आप नहीं तो यह जिंदगी किस काम की होगी। हम दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसमें खाई थी ! तुम ऐसे ही मेरा साथ छोड़कर चली जाओगी। तुमने एक बार भी नहीं सोचा।
कि तुम्हारे सिवा मेरी जिंदगी में कोई भी नहीं है ! सोनिया मैं तुम्हें कभी भी नहीं भूल पाऊंगा। जब तक मेरी सांसें चलेंगी, तो तुम्हारे नाम से ही चलेंगी !
वो जिंदगी मुझे नहीं चाहिए जिस जिंदगी में तुम ना हो। सोनिया जब से हम तुम बिछड़े हैं ! तब से मैं तुमसे मिलने की बहुत बार कोशिश की।
लेकिन तुम्हारे घरवालों ने मुझे मिलने नहीं दिया ! सोनिया मुझे लगता है ! कि मेरी जिंदगी में खुशी लिखी ही नहीं है ! मेरी जिंदगी में तो सिर्फ आंसू ही आंसू लिखी हैं !
अगर तुम मुझे नहीं मिली। तो मुझे यह जिंदगी भी नहीं चाहिए। और तुम्हारी खुशी जिसमें हो उसमें मेरी भी खुशी है ! यह मेरा आखिरी लेटर है !
और सोनिया उसका लेटर रो-रो कर पढ़ रही थी ! और उसी दिन उसकी शादी भी थी ! सोनिया को अभय से जुदाई बर्दाश्त नहीं हुई, इसलिए सोनिया ने शादी से पहले ही जहर खा लेती है ! जिसके कारण उसकी मौत हो जाती है !
और यह सूचना अभय तक पहुंचती है ! अभय उसकी मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाता है ! जिसके कारण वह भी अपनी जान दे देता है ! सच्चे प्यार का अधूरा अंत हो जाता है !
बाप बेटे की रुलाने वाली कहानी, रुला देने वाली कहानी|Emotional Hindi story
निष्कर्ष
ऐसे में प्यार करते हो तो जान देने से बेहतर है निभाना सीखों, दोस्तों अगर आप एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हो तो उसे निभाना सीखो , जान देना समझदारी नहीं है , परिस्थियाँ कई बार हमारे सोंच के विपरीत होती हैं, इसका मतलब यह नहीं की जान दे दें। संघर्ष करो सफलता जरूर मिलेगी। बाकी दो बालिग़ प्रेमी को कानून में भी एक दूसरे के लिए मदद की गुंजाइश होती है। Hindi Kahaniya
- हिंदी कहानी “बैजू बावरा का बदला ” (Hindi Kahani Baiju Bawra Ka Badala)
- चालाक हिरण और डरपोक बाघ की कहानी ” एक प्रेरणादायक कहानी”
- “मानवता की कहानी” छोटा लड़का और कुत्ते का पिल्ला
- प्रेरणादायक कहानी गुलामी की मानसिकता | ” रस्सी में हाथी ”