Last Updated on August 27, 2023 by Manu Bhai
रुला देने वाली हिंदी कहानी: भावुक कहानी वह कहानी होती है जो हमारे हृदय को छूने वाली, भावनात्मक और गहराईभरी होती है। इसमें साहित्यिक रूप से उच्च भावों का उपयोग किया जाता है जो पाठक के मन, मनोभाव और आंतरिक विचारों पर गहरा प्रभाव डालते हैं। भावुक कहानियाँ हमें रोमांचित करती हैं, हमें सोचने पर मजबूर करती हैं, हमें गहरी आंचलिकता और भावनाओं में ले जाती हैं और हमें नये सोच और दृष्टिकोण की ओर प्रेरित करती हैं। दिल को झकझोर देने वाली कहानी, रुलाने वाली कहानी कहानियाँ अक्सर जीवन की सामान्यताओं, उद्दीपक घटनाओं, प्यार, दुःख, समर्पण और समस्याओं की उभरती हुई बातें दर्शाती हैं जो हमारे अंदर की गहरी एहसासों को जगाने का काम करती हैं। ये कहानियाँ हमें जीवन की सत्यता पर विचार करने के लिए प्रेरित करती हैं और हमें मानवीय भावनाओं के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने का मार्ग दिखाती हैं। तो चलिए इन्ही कहानियों के सिलसिले को कुछ कहानियों के माध्यम से आगे बढ़ाते हैं।
रुला देने वाली हिंदी कहानी, Emotional Hindi Stories, Sad Stories in Hindi
माँ तो माँ होती है : रुला देने वाली एक हिंदी कहानी
Rula Dene Wali Kahani
फोन पर,
“हैलो माँ! मैं राजू बोल रहा हूँ. कैसी हो माँ?
मैं…. मैं…. ठीक हूँ बेटे, ये बताओ तुम और बहू दोनों कैसे हो?
हम दोनों ठीक है. माँ आपकी बहुत याद आती है. अच्छा सुनो माँ मैं अगले महीने इंडिया आ रहा हूँ तुम्हें लेने.
क्या?
हाँ माँ अब हम सब साथ ही रहेंगे. नीतू कह रही थी माज़ी को अमेरिका ले आओ वहाँ अकेली बहुत परेशान हो रही होंगी.
हैलो सुन रही हो माँ?
“हाँ हाँ बेटे” बूढ़ी आंखो से खुशी की अश्रुधारा बह निकली. बेटे और बहू का प्यार नस नस में दौड़ने लगा.
जीवन के सत्तर साल गुजार चुकी सावित्री ने जल्दी से अपने पल्लू से आँसू पोंछे और बेटे से बात करने लगी. पूरे दो साल बाद बेटा घर आ रहा था. बूढ़ी सावित्री ने मोहल्ले भरमे दौड़ दौड़ कर ये खबर सबको सुना दी. सभी खुश थे कि चलो बुढ़ापा चैन से बेटे और बहू के साथ गुजर जाएगा.
राजू अकेला आया था. उसने कहा की माँ हमे जल्दी ही वापिस जाना है इसलिए जो भी रुपया पैसा किसी से लेना है वो लेकर रखलों और तब तक मैं किसी प्रोपर्टी डीलर से मकान की बात करता हूँ.
मकान? माँ ने पूछा.
हाँ माँ अब ये मकान बेचना पड़ेगा वरना कौन इसकी देखभाल करेगा.
हम सब तो अब अमेरिका मे ही रहेंगे बूढ़ी आंखो ने मकान के कोने कोने को ऐसे निहारा जैसे किसी अबोध बच्चे को सहला रही हो. आनन फानन और औने-पौने दाम मे राजू ने मकान बेच दिया. सावित्री देवी ने वो जरूरी सामान समेटा जिस से उनको बहुत ज्यादा लगाव था.
राजू टैक्सी मँगवा चुका था. एयरपोर्ट पहुँचकर राजू ने कहा, “माँ तुम यहाँ बैठो मे अंदर जाकर सामान की जांच और बोर्डिंग और विजा का काम निपटा लेता हूँ”
श्री हनुमान के पुत्र मकरध्वज का जन्म कैसे हुआ कहानी / Hanuman Ke Putra Makardhwaj Ki Katha
“ठीक है बेटे” सावित्री देवी वही पास की बेंच पर बैठ गई. काफी समय बीत चुका था. बाहर बैठी सावित्री देवी बार बार उस दरवाजे की तरफ देख रही थी जिसमे राजू गया था लेकिन अभी तक बाहर नहीं आया. शायद अंदर बहुत भीड़ होगी सोचकर बूढ़ी आंखे फिर से टकटकी लगाए देखने लगती.
हिंदी कहानी “बैजू बावरा का बदला ” (Hindi Kahani Baiju Bawra Ka Badala)
अंधेरा हो चुका था. एयरपोर्ट के बाहर गहमागहमी कम हो चुकी थी.
माँ जी किस से मिलना है? -एक कर्मचारी ने वृद्धा से पूछा.
“मेरा बेटा अंदर गया था टिकिट लेने. वो मुझे अमेरिका लेकर जा रहा है”, सावित्री देवी ने घबराकर कहा.
लेकिन अंदर तो कोई पैसेंजर नहीं है अमेरिका जाने वाली फ्लाइट तो दोपहर मे ही चली गई.
क्या नाम था आपके बेटे का? कर्मचारी ने सवाल किया.
“र……राजू” सावित्री के चेहरे पे चिंता की लकीरें उभर आई.
कर्मचारी अंदर गया और कुछ देर बाद बाहर आकर बोला- “माँ जी आपका बेटा राजू तो अमेरिका जाने वाली फ्लाइट से कब का जा चुका.
“क्या? वृद्धा कि आखो से आँसुओं का सैलाब फुट पड़ा.
बूढ़ी माँ का रोम रोम कांप उठा. किसी तरह वापिस घर पहुंची जो अब बिक चुका था. रात में घर के बाहर चबूतरे पर ही सो गई.
सुबह हुई तो दयालु मकान मालिक ने एक कमरा रहने को दे दिया. पति की पेंशन से घर का किराया और खाने का काम चलने लगा.
समय गुजरने लगा एक दिन मकान मालिक ने वृद्धा से पूछा- “माँ जी! क्यों नही आप अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ चली जाए अब आपकी उम्र भी बहुत हो गई अकेली कब तक रह पाएँगी.
“हाँ चली तो जाऊँ लेकिन कल को मेरा बेटा आया तो, यहाँ फिर कौन उसका ख्याल रखेगा?”
आखँ से आसू आने लग गए दोस्तों.
भाग्य बड़ा या कर्म (एक प्रेरणा दायक कहानी) | kahani Bhagya Bada Ya Karm
पढ़े : दिल को झकझोर देने वाली कहानी
Scroll down to read more stories
Best Emotional Love Story in Hindi – इमोशनल सच्ची प्यार की कहानियां
दोस्तों रुला देने वाली कुछ कहानियां आप हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं…..
कहानी मुझे तालाक नहीं चाहिए / Heart Touching Story
पढ़े : हिंदी कहानी विपत्ति का एहसास/ Kahani Vipatti Ka Ehsaas
दिल को छू लेने वाली एक दर्द भरी कहानी Sad Story in Hindi
रुला देने वाली स्टोरी – कल्पना की दर्द भरी कहानी
कल्पना की खुशियों और सपनों का कारवां चल रहा था, लेकिन उसकी खुद की ख्वाहिशों की कोई पहचान नहीं थी। उसे वो सम्मान नहीं मिलता जो उसे चाहिए था। वह हमेशा सबके लिए खुद को त्याग देती, उन्हें मदद करती और अपनी खुशियों को दबाकर उन्हें खुश रखने की कोशिश करती। कभी-कभी अपनो के लिए अच्छा सोचना कब बुरा बन जाता है हमे पता भी नहीं चलता। कल्पना के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। तो आइए अब जानते है कि क्या है कल्पना की दर्द भरी कहानी?
Heart Touching Sad Story in Hindi
कल्पना के सास को सब पता था फिर भी वह अपने बेटे के सामने एक शब्द भी नहीं बोलती थी। शाम को जब राहुल आया तब उसने रूम का दरवाजा खोला। उस दिन कल्पना की तबियत खराब हो गयी फिर भी उसी हालत में उसने खाना बनाया। कल्पना ये सारी बाते अपनी माँ को बताना चाहती थी लेकिन चाह कर भी वह नहीं बता पा रही थी क्योंकि वह जानती था कि अगर उसके माता-पिता को ये सब पता चलेगा तो वह परेशान हो जाएंगे।
राहुल अब कल्पना के साथ नौकरानी जैसा व्यवहार करने लगा। छोटी-छोटी बातों पे उसे मारता। कल्पना अब धीरे-धीरे डिप्रेशन का शिकार होने लगी। उसके दिमाग में गलत-गलत खयाल आने लगे। अब न वो समय पे खाना खाती और न ही किसी से बात करती।
हिंदी कहानी कर्मो का लेखा-जोखा | Karmo ka lekha Jokha
आखिरकार एक दिन कल्पना ने रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कल्पना ने आत्महत्या का कारण किसी को नहीं बताया लेकिन उसके सास को बता था कि कल्पना ने आत्महत्या क्यों किया। दूसरी तरह कल्पना के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। कल्पना की माँ ने पुलिस को आत्महत्या कारण उसके ससुराल वालों को बताया। पुलिस राहुल और उसके माता-पिता को ले गए। लेकिन पैसों के दम पर कुछ ही दिनों में राहुल और उसके माता पिता जेल से छूट गए।
जीवन में अक्सर अच्छा दिखने वाला इंसान अच्छा नही होता। उसके अंदर कही न कही बुराई छुपी होती है और वही बुराई किसी की ज़िंदगी को बर्बाद कर देती हैं। कुछ ऐसा ही कल्पना के साथ हुआ।
इन्हे भी पढ़ें :
चालाक हिरण और डरपोक बाघ की कहानी ” एक प्रेरणादायक कहानी”
“मानवता की कहानी” छोटा लड़का और कुत्ते का पिल्ला
प्रेरणादायक कहानी गुलामी की मानसिकता | ” रस्सी में हाथी ”
Best 999+ Instagram Bio For Girls | Instagram Stylish and Attitude Bio For Girls [Latest 2023]