Pradhan Mantri Awas Yojana Online Apply कैसे करें (How to Apply for PMAY)

Last Updated on July 18, 2023 by Manu Bhai

Table of Contents

प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है ? (Pradhan Mantri Awas Yojana Kya Hai 2023 in hindi) 

Pradhan Mantri Awas Yojana Kya Hai और Pradhan mantri Awas Yojana Online Apply कैसे करें: 

जैसा कि आप जानते हैं कि आज के टाइम में घर बनाना बहुत मुश्किल है, हमारी पूरी जिंदगी की कमाई घर बनाने में लग जाती है और अगर आप घर बनाने की सोच रहे हैं तो एक बार प्रधानमंत्री आवास योजना पर भी ध्यान जरूर दें। दोस्तों इस ब्लॉग में आज इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे कि प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है ? और Pradhan Mantri Awas Yojana ke Fayde Kya हैं। 

इस योजना का पूरा नाम है – Pradhan Mantri Awas Yojana-Housing For All (PMAYHFA) URBAN By Ministry of Housing and Urban Poverty Alleviation 

प्रधानमंत्री आवास योजना कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा शुरू की गई थी, इसके अंतर्गत गरीब लोगों के लिए घर उपलब्ध कराना था, इस योजना का लाभ गरीब वर्ग के लोग ही नहीं उठा सकते हैं बल्कि मध्यम वर्ग के लोग भी इस योजना का लाभ सामान रूप से उठा सकते हैं, जिससे सरकार द्वारा होम लोन (Home Loan) की रकम 3 से 6 लाख रूपए तक थी, तथा PMAY के तहत ब्याज पर सब्सिडी दी जाती थी, परंतु अब इस रकम को सरकार द्वारा बढ़ाकर 18 लाख कर दी गई है, चलिए अब जानते हैं Pradhan Mantri Awas Yojana Online Apply 2023 में कैसे करें। 

 

Pradhan Mantri Awas Yojana का मुख्य उद्देश्य – Objective of Pradhan Mantri Housing Scheme in Hindi 

जैसा कि आप जानते हैं कि प्रधान मंत्री की इस योजना के अंतर्गत गरीब व मध्यम वर्ग के लोगो को सस्ते घर उपलब्ध कराने से है, इस योजना के अंतर्गत गरीब तथा मध्यम वर्ग के लोगों को बहुत ही लाभ हुआ है, इसके मध्यम से बैंक से लोन लेकर भी अपने मकान के लिए अप्लाई कर सकते है।

Pradhan Mantri Awas Yojana के अंतर्गत लोगों को बहुत लाभ पहुंचा है, यह योजना 25 June 2015 को शुरू की गई थी, तथा 31 मार्च 2024 तक 2 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा गया था।

Pradhan Mantri Awas Yojana के माध्यम से जो पहली बार घर खरीदता हैं, उसे CLSS या Credit linked Subsidy  सब्सिडी प्रदान की जाती है, इसके अनुसार सब्सिडी की limit 2.67 lakh तक हो सकती हैं। 

Pradhan Mantri Awas Yojana Shahri

 

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin का फायदा उठाने के लिए जरूरी बातें क्या हैं

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ उठाने के लिए आवेदक की आयु 21 से 55 वर्ष होनी चाहिए, घर परिवार के मुखिया या आवेदन करने वाले की उम्र 50 वर्ष से अधिक है तो उनके कानूनी वारिस को होम लोन में शामिल किया जाएगा।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की आय कितनी होनी चाहिए?

सरकार द्वारा निम्न आर्थिक वर्ग वालो के लिए इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की आय सालाना 3 लाख रूपए है, तथा  कम वर्ग के आय वाले लोगों के लिए आय 3 से 6 लाख के बीच होनी चाहिए।

जिन लोगों की सालाना आय 12 से 18 लाख के बीच में आय वाले लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

इन्हे भी जाने :

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

Important documents for Pradhan Mantri Aawas Yojana

Pradhan  Mantri Aawas Yojana  सरकार द्वारा गरीब व मध्यम वर्ग के लिए घर की सुविधा के लिए शुरू की गई है, इसके लिए निम्न दस्तावेजों का होना जरूरी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के लिए शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में घर उपलब्ध कराने से हैं। योजना का आवेदन करने के लिए निम्न प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

जैसे

A)Documents for salaried class ( सैलरी प्राप्त कर रहे आवेदक के लिए जरूरी दस्तावेज)

1) Identity proof-

1. Pan Card 

2. Aadhar Card

3. Passport

4. Driving licence

5. Voter Id Card

6. Authority letter with a photo

2) Address proof 

1. Voter Card

2. Jeevan Bima policy

3. Aadhar card

4. Residence address proof

5. With stamp paper Rent agreement

6. Bank passbook

3) Income proof

सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ उठाने के आवेदक के पास प्रमाण पत्र होना बहुत अनिवार्य है l इसके अलावा form-16, तथा  इनकम टैक्स रिटर्न,आईटीआर का  होना भी अनिवार्य है l योजना के लिए आवेदन के पास सालाना आय का प्रमाण पत्र जरूर होना चाहिए,तथा  तथा उन लोगों को आमदनी का प्रमाण पत्र सबूत के तौर पर पेश करना होगा जिनकी सालाना आय50 लाख रुपए से अधिक है l

  • Last six months Bank statement
  • Sleep for ITR
  • Last 2-month salary slip

4) Property proof

  • Sales deed
  • Sale and purchase agreement
  • Property registration certificate
  • Payment slip

B) Document for Non-salaried

नॉन सैलरीड के लिए

1) Identity proof

  • Pan card
  • Aadhar card
  • Voter id card
  • Driving license
  • Recognize authority letter

2) Address proof

  • Voter card
  • Aadhar card
  • Passport
  • Copy of utility bill, Telephone bill,
  • Electricity bill,  Gas bill
  • Last 3-month bank statement
  • Jivan Bima Policy
  • with stamp paper Rent agreement
  • Bank passbook

3) Income proof

  • पिछले दो फाइनेंशियल ईयर का ITR
  • बैलेंस शीट व Profit & loss Account
  • Last 6-month Current bank account

4) Property proof

  • Property documents
  • Agreement copy
  • Allotment letter& Bayer agreement
  • Payment Slip

Benefits Of Pradhan Mantri Awas yojana, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ

Pradhan mantri Awas Yojana 2023 गरीबों तथा मध्यम वर्ग के लोगों के लिए शुरू की गई है, इस योजना के माध्यम से गरीब लोगों को शहर तथा ग्रामीण इलाकों में कम पैसों में घर दिलाई जाएंगे।

इसी योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बहुत फायदा हुआ है, सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 2 करोड सस्ते घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है,  सरकार की इस योजना के आंकड़ों के मुताबिक 88  लाख लोगो के लिए घर बनाने की मंजूरी पास कर दी गई है।

Pradhan mantri Aawas Yojana 2023 के तहत जिन लोगों की आय सालाना 3 लाख से कम है वो EWUA की श्रेणी में गाते हैं तथा 6 लाख रूपए से कम आय वाले लोग निम्न आय वर्ग की श्रेणी में आते हैं,  इसके अलावा अगर मध्यम वर्ग के लोग 9 लाख रूपए तक का लोन लेते हैं तो उन्हें 4% तथा 12 लाख रूपए तक लोन लेने वाले को 3% ब्याज पर सब्सिडी प्राप्त होगी।  अब आपको Pradhan Mantri Aawas Yojana Subsidy Amount का पता लग चुका होगा।

इन्हे भी जाने:- Sarthi Parivahan Sewa Driving Licence 2023, E-Sarathi 

 

Loan पर मिलेगी सब्सिडी

Pradhan Mantri Aawas Yojana 2022-23 के तहत घर बनाने के लिए बैंक द्वारा भी लोन लिया जा सकता है, जैसे अगर आप बैंक द्वारा लोन लेते हैं तो आप को दिए गए लोन की रकम में से कटौती करके सब्सिडी आप के खाते में जमा कर दी जाएगी, इसके बाद आपको लोन की राशि को EMI के तौर पर हर महीने को भरनी पड़ेगी,  इससे आपको घर बनाने में भी आसानी होगी।

प्रधानमंत्री की इस योजना का साथ कई तरह के बैंक तथा निजी कंपनी भी दे रही है, प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा आप तभी उठा सकते हैं जब पूरे देश में आपके नाम पर कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए,  आपकी आय सरकार द्वारा दी जाने वाली आय सीमा के अंतर्गत ही होनी चाहिए। 

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कैसे होगी सब्सिडी की गणना?

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निम्न तरीकों से सब्सिडी की गणना की जानी है l

1) यदि किसी व्यक्ति की सालाना आय 6 लाख रूपए है तो लोन की अधिकतम राशि में सब्सिडी 6.5 फ़ीसदी होगी l

2)  ब्याज की दर 9 फीसदी होगी l

3)  मकान की प्रतिमाह किस्त 5,398 होगी  l

4)  Loan amount 6 lakh रूपए होगी  l

5)   इसके अनुसार 20 साल का मिलाकर कुल ब्याज 6.95 रूपए होगा l

 यह ब्याज सब्सिडी सरकार द्वारा लोगों को प्रदान की जा रही है l

इन्हे भी जाने:- 

 Koo App Kya hai? और क्या कू ऐप भारत में ट्विटर का विकल्प हो सकता है 

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सब्सिडी से क्या लाभ होते है – Subsidy Benefits Of Pradhan Mantri Awas Yojana?

 इस योजना के अंतर्गत लोगों को सब्सिडी के द्वारा बहुत से लाभ पहुंचे हैं l

1)   सबसे पहले आपको home loan सब्सिडी के लिए संस्थान में बात करनी होगी l

अगर आप सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के लिए योग्य है तो  पहले सेंट्रल नोडल एजेंसी को आवेदन भेजा जाएगा l

2)  अगर आवेदक को मंजूरी मिल जाती है तो  जो सब्सिडी की रकम होती है वह कर्ज़ / उधार देने वाले बैंक को दी जाती है,  इसके बाद यह लोन एमाउंट सीधी आपके अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है l

3)  इस योजना के अनुसार यह जिस आवेदक की आय सालाना 7 लाख है तथा लोन की amount 9 लाख रूपए है तो आपकी सब्सिडी 2.35 लाख बनेगी l

4) Loan लेने के baad इस अमाउंट को आप मासिक किस्त के रूप में भी भर सकते हैं l

5)  अगर आपके लोन की रकम आपके सब्सिडी से ज्यादा है तो आपको सामान्य दर पर ब्याज भी भरना होगा l

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

How To Apply Pradhan Mantri Awas Yojana In Hindi? Pradhan mantri Awas Yojana Online Apply

अब हम जानेंगे कि Pradhan mantri Awas Yojana Online Apply 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं घर बैठे, और आप इसे चेक कैसे कर सकते हैं।

Step-1) 

सबसे पहले आपको Pradhan Mantri Awas Yojana Ki Offical Website पर जाना होगा, तथा 

PMAY Official Website Link – Click Here

Step-2)

इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा होम पेज पर आपके सामने Citizen Assesment का सेक्शन दिया होगा इसमें आपको Benefit under other components Option को click करना है

Step-3)

 इसके बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे उस पर आपको Check Aadhar / Virtual ID NO esistence की Detail भरनी होगी

Step-4)

 इसके बाद आपको यहां पर अपनी सभी जानकारियों को भरना होगा, इसमें आपको अपना फोन नंबर डालना होगा तथा जो आपका नाम आधार कार्ड पर है वही लिखना होगा,

Step -5)

 इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जो एक एप्लीकेशन फॉर्म होगा,  इसमें आपको अपनी सभी जानकारियां भरनी है जैसे मोबाइल नंबर, नाम, पता, E-mail address, पर्सनल जानकारी, अकाउंट डिटेल, Income statement.  इसके बाद आपको सारी भरी डिटेल को चेक करना है तथा इसके बाद save के ऑप्शन पर क्लिक करना है,

 इसके बाद आपका सारा ऑनलाइन process  पूरा हो जाता है उसके बाद आप इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं

 

Pradhan Mantri Awas Yojana Online Apply 2021 22  Form Link

 

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन को कैसे चेक करें – How To Check The Status Of Pradhan Mantri Awas Yojana In Hindi? 

 Step-1)

सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। official website 

PMAY Official Website Link – Click Here

Step-2)

 वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा, यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा

Step-3)

 इसके बाद जो सभी डिटेल्स आपने form में भरी  है वह सारी आपके सामने खुल जायगी,

Step-4)

 इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए आप एडवांस सर्च पर क्लिक करें और फॉर्म को भर दे

Step-5)

 इसके बाद आपके सामने प्रधानमंत्री आवास योजना की एक लिस्ट ओपन हो जाएगी,  इसके बाद जब भी आप अपना नाम लिस्ट में चेक करना चाहो तो website के माध्यम से कर सकते हो

इन्हे भी पढ़िए ⇓ 

 

प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) आवेदन पत्र (ऑफलाइन) 

अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं, तो आप राज्य सरकार द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या PMAY के तहत सूचीबद्ध बैंक में जाकर मैन्युअल या ऑफलाइन भर सकते हैं। वहां आपको एक आवेदन पत्र लेना होगा, जिसके लिए 25 रुपये + GST के मामूली शुल्क का भुगतान करना होगा। फॉर्म भरें और सबमिट करें। 

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?

यहां PMAY Online Form (प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म) डाउनलोड करने के लिए कुछ तरीके बताएं गए हैं।

चरण 1: प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट पर जाएं और अपने यूनिक क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके इसमें लॉग इन करें।

चरण 2: PMAY वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध Citizen Assessment विकल्प पर क्लिक करें।

चरण 3: इसी सेक्शन के ड्रॉप-डाउन मेनू से Print Assessment विकल्प चुनें।

चरण 4: आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, पिता का नाम, या assessment ID जैसी जानकारी देकर PMAY Online Form (प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म) पा सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज

यहां उन दस्तावेजों की सूची दी गई है, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म के साथ जमा करना आवश्यक है। ये दस्तावेज वित्तीय संस्थानों द्वारा आवेदन के लिए स्वीकार्य है।

आवेदकों के प्रकारआवश्यक दस्तावेज़
वेतनभोगी कर्मचारीपहचान प्रमाण (पैन कार्ड/आधार कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस) – मूल और एक कॉपीराष्ट्रीयता पहचान प्रमाण (मतदाता कार्ड / आधार कार्ड) – मूल और एक कॉपीश्रेणी का प्रमाण (एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक)पता प्रमाण (आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस) – मूल और एक कॉपीआय प्रमाण (वेतन पर्ची / नियुक्ति पत्र / वेतन प्रमाण पत्र) – मूल और एक कॉपीएलआईजी/ईडब्ल्यूएस आय प्रमाण पत्रफॉर्म 16/आयकर निर्धारण आदेश/नवीनतम आयकर रिटर्न, यदि लागू होखरीदी जाने वाली संपत्ति के लिए मूल्यांकन का प्रमाण पत्रपिछले छह महीनों का बैंक स्टेटमेंटनिर्माण की योजना – स्वीकृतहाउसिंग सोसाइटी/सक्षम प्राधिकारी से एनओसीनिर्माण की लागत का प्रमाण पत्र – स्वीकृतघर का फिटनेस प्रमाण पत्र – खरीद के मामले मेंडेवलपर और बिल्डर के विवरण के साथ निर्माण समझौताअग्रिम भुगतान रसीदें, यदि कोई होंसंपत्ति / समझौते का आवंटन पत्र, या अन्य प्रासंगिक संपत्ति दस्तावेजएक हलफनामा जिसमें कहा गया है कि आवेदक या उनके परिवार के किसी सदस्य के पास देश में कहीं भी पक्का घर नहीं है।
स्व – रोजगार / व्यापारपहचान प्रमाण (पैन कार्ड/आधार कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस) – मूल और एक कॉपीमनरेगा संख्याराष्ट्रीयता पहचान प्रमाण (मतदाता कार्ड / आधार कार्ड) – मूल और एक कॉपीश्रेणी का प्रमाण (एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक)पता प्रमाण (आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस) – मूल और एक कॉपीआय प्रमाण (आय प्रमाण पत्र) – मूल और एक प्रतिफॉर्म 16/आयकर निर्धारण आदेश/नवीनतम आयकर रिटर्न, यदि लागू होव्यवसाय की प्रकृति और गतिविधि की जांच करने के लिए व्यवसाय के सत्यापित वित्तीय विवरणखरीदी जाने वाली संपत्ति के लिए मूल्यांकन का प्रमाण पत्रपिछले छह महीनों का बैंक स्टेटमेंटनिर्माण की योजना – स्वीकृतहाउसिंग सोसाइटी/सक्षम प्राधिकारी से एनओसीनिर्माण की लागत का प्रमाण पत्र – स्वीकृतघर का फिटनेस प्रमाण पत्र – खरीद के मामले मेंडेवलपर और बिल्डर के विवरण के साथ निर्माण समझौताअग्रिम भुगतान रसीदें, यदि कोई होंसंपत्ति / समझौते का आवंटन पत्र, या अन्य प्रासंगिक संपत्ति दस्तावेजएक हलफनामा जिसमें कहा गया है कि आवेदक या उनके परिवार के किसी सदस्य के पास देश में कहीं भी पक्का घर नहीं है।

इसके अलावा, पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए, लाभार्थियों को होम लोन पर दी जाने वाली सब्सिडी क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना (CLSS) के तहत सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जायेगी। EWS और LIG श्रेणी के लिए, आप अधिकतम 2.67 लाख रुपये तक एवं MIG (1 व 2) के लिए क्रमशः 2.35 लाख रुपये और 2.31 लाख रुपये तक की सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।

Conclusion:

प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करना आपके लिए बहुत जरूरी है यह बहुत महत्वपूर्ण योजना सरकार के द्वारा खासकर PM Modi Yojana चलाई जा रही है इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको  प्रधानमंत्री आवास योजना की सभी जानकारियां दी है जैसे Pradhan Mantri aawas Yojna kya Hai, Pradhan Mantri Awas Yojana Online Apply kaise kare and Pradhan mantri aawas yojana Full Information in hindi.

आशा और उम्मीद करते हैं, आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी प्लीज कमेंट सेक्शन में कमेंट कर कें जरूर बताएं !

आपका धन्यवाद!

Leave a Comment