Blogging Kaise Kare: ब्लॉग्गिंग कैसे करें ? और | ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाएं

Last Updated on July 18, 2023 by Manu Bhai

Table of Contents

  ब्लॉग्गिंग कैसे करें और ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाएं 

आज के इस डिजिटल वर्ल्ड में इंटरनेट पर google के माध्यम से यह एक सवाल बहुत खोजा जाता हैं कि Blogging Kaise Kare aur Blogging se Paise Kaise Kamaye? क्या आप भी अपना ब्लॉग बना कर पैसा कामना चाहते हैं? क्या ब्लॉग्गिंग आपके लिए सही है? मैं जानता हूँ कि इंटरनेट पर बहुत से लोग ब्लॉग या ब्लॉग्गिंग से जुड़ी सामाग्री खोजते रहते हैं. लोगों को Blogging को लेकर बहुत सारी समस्याएँ होती हैं, बहुतों को ब्लॉगिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। वे अक्सर Blogging Kaise Kare या इसके बारे में इंटरनेट में खोजते रहते हैं लेकिन उन्हें इसके बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाती है क्योंकि ज्यादातर जानकारी अंग्रेजी में होती है। इसलिए मैंने सोचा क्यों न आप लोगों के लिए सही जानकारी हिंदी में दी जाय, जिससे सभी को फायदा हो और आपको कहीं भटकना न पड़े।

Blogging Kaise Kare aur Blogging se Paise Kaise Kamaye

जी हाँ दोस्तों मैं जो बात कर रहा हूँ Blogging Kaise Kare aur Blogging se Paise Kaise Kamaye के बारे में सभी जानकारी से सम्बंधित, तो दोस्तों आप सभी से निवेदन है की Blogging Kaise Kare यह जानकारी लेना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। 

Blogging Kaise kare aur blogging se paise kaise kamaye

 

ब्लॉग क्या है? (What is Blog in Hindi?) 

Blog Kya Hota Hai :- ब्लॉग एक तरह की ऑनलाइन वेबसाइट (Website) होती है जिसको लोग डिजिटल डायरी के रूप में इस्तेमाल करते हैं, और इस वेबसाइट पर ब्लॉगर आम जनता को अपने अनुभव, अपने विचार और जानकारी को टेक्स्ट, इमेज, वीडियो आदि के माध्यम से पूरी जानकारी साझा करते हैं, और ब्लॉग को शुरू में वेबलॉग के नाम से भी जाना जाता था। 

ब्लॉग पोस्ट क्या है? ब्लॉग की सामग्री को ब्लॉग पोस्ट कहा जाता है। और एक ब्लॉग में कई ब्लॉग पोस्ट हो सकते हैं। ब्लॉग पोस्ट को अपडेट किए जाने की तारीख तक एक क्रम में दिखाया जाता है, जिसमें नई पोस्ट पहले और पुरानी पोस्ट बाद में दिखाई जाती हैं।  

[प्रधानमंत्री किसान सम्मान : PM मोदी दे रहे हैं सबको 6000/- क्या आपको मिला ? जानने के लिए यहां क्लिक करे]

ब्लॉग को निजी भी रखा जा सकता है ताकि दूसरे इसे न देख सकें, लेकिन इंटरनेट पर ब्लॉग सभी के लिए होते हैं जिन्हें कोई भी पढ़ सकता है। एक ब्लॉग एक व्यक्ति या एक टीम द्वारा चलाया जाता है। अब बड़े-बड़े कार्पोरेट ब्लॉगिंग की दुनिया में आ गए हैं और वे अपने ब्लॉग पर ढेर सारा कंटेंट शेयर करते हैं और इस काम के लिए वे कई लोगों की पूरी टीम रखते हैं। ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप आदि पर भी शेयर किया जा सकता है और कुछ ब्लॉगों में प्रत्येक लेख के नीचे एक कमेंट बॉक्स होता है जिसमें कोई भी व्यक्ति उस विषय के बारे में अपनी राय रख सकता है। अब ब्लॉगिंग को एक काम के रूप में जानने लगे है जिसके माध्यम से लोग इसमें अपना करियर बनाने लगे हैं और लाखो से पैसा कमाने लगे है, तो दोस्तों हम आगे जानेगे की Blogging Kaise Kare aur Blogging se Paise Kaise Kamayen. 

 

Blogging Kaise Kare in Hindi:

मुझे लगता है कि आप पूरी तरह से समझ गए हैं कि ब्लॉग क्या है, अब मैं आपको बताऊंगा कि Blogging kaise Kare या अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें, यानि ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए, आपके पास इंटरनेट से जुड़ने के लिए एक Device होना चाहिए, यानि कि कंप्यूटर, लैपटॉप या आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए। अब दूसरे के वीडियो सुनकर या बात करके बहाना मत बनाओ कि अगर मेरे पास कंप्यूटर नहीं है तो मोबाइल से Blogging Kaise Sikhe या मोबाइल से ब्लॉगिंग नहीं की जा सकती है, भाई आज के समय में बहुत से लोग मोबाइल से ही ब्लॉगिंग करते हैं और Blogging se Paise Kamate hain . 

Blogging Kaise Kare aur Blogging se Paise Kaise Kamaye
Mobile se blogging

 

आइये जानते हैं कि Blogging से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको क्या चाहिए

Blogging se Paise Kaise Kamaye ये जानने से पहले यह जानना आवश्यक है कि इसके लिए किन चीजों की जरुरत पड़ती है ?

Blogging से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ चीजों की जरुरत पड़ेगी, जैसे कि :-

  • Computer या Laptop

  • Smartphone

  • Good Speed Internet Connection

  • Fake (Scam) and Real में फर्क करने की समझ और

  • सबसे आवश्यक , धैर्य (Patience)

 

ब्लॉगिंग शुरू कैसे करें ? Blogging kaise kare ?

ब्लॉगिंग करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की ज़रूरत नहीं होती है। बस आपको थोड़ी यह जानकारी होनी चाहिए की आप अपने ब्लॉग को, दुनिया के सामने बेहतरीन तरीके से कैसे ला सकते हैं और वो तरीके में आपको आगे अपने इस आर्टिकल में बताऊंगा जिसकी सहायता से आप गूगल में अपनी वेबसाइट को रैंक करा सकते हैं और अपना कंटेंट लोगों तक पंहुचा सकते हैं |

ब्लॉग शुरू करके Blogging se Paise Kamane के लिए दो चीज़ों की आवश्यकता होती है |

पहला है डोमेन और दूसरा है होस्टिंग 

 

डोमेन क्या है ? Domain name kya hota है?

दोस्तों जैसे हमारी वेबसाइट का नाम है खबर काम की.कॉम है यह हमारे बोल्ग डोमेन है, यानि वेबसाइट के नाम को डोमेन कहते है।

डोमेन मुफ्त में भी मिलता है और पैसे में भी, यह आपकी आवश्यकता पर निर्भर करता है की आपको कोनसा चाहिए, यदि आपको ब्लॉग्गिंग करके ऑनलाइन पैसा कामना है तो आपका खुद का एक डोमेन नेम जरूर होना चाहिए। 

होस्टिंग क्या है ? Hosting kya hoti hai.

होस्टिंग वह प्लेटफार्म होता है जहाँ आपका डाटा स्टोर होता है, मतलब की जब आप कोई भी काम ब्लॉग पर अपने करते हैं तो , वह सब होस्टिंग में स्टोर होता है और होस्टिंग भी मुफ्त में भी मिलती है और पैसे में भी, फ्री वाली होस्टिंग में आप बंधे हुए होते हैं। और पैसे वाले होस्टिंग में आप जो चाहे वो कर सकते हैं अपने ब्लॉग पर। 

Blogging से पैसे कैसे मिलते हैं

Blogging क्या है और कैसे करें, इसकी जानकारी भी हमने आपको दे दी है, अब आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आप Blogging se Paise Kaise Kamaye

Blogging से पैसे कैसे मिलते है हम एक उदाहरण के माध्यम से समझेंगे, मान लीजिए आपने एक स्कूल खोला है और उस स्कूल में कई बच्चे आ रहे हैं और आप उन्हें पढ़ा रहे हैं। आप अपने स्कूल में बच्चों को मुफ्त में पढ़ाते हैं, लेकिन उसी स्कूल के अंदर आपने कई दुकानें खोली हैं और जितने बच्चे आपके पास पढ़ने आते हैं, उस दुकान से स्कूल से संबंधित सामग्री खरीदते हैं और वह आपकी आय है। ठीक इसी तरह आप एक ब्लॉग बनाते हैं और उस ब्लॉग में अपना ज्ञान लिखते हैं, फिर आप उस पोस्ट के बीच में एडसेंस या अन्य कंपनियों के विज्ञापन डालते हैं। अब जो कोई भी आपके उस पोस्ट पर जाता है, उस पोस्ट को पढ़ता है और सीखता है और साथ ही पोस्ट के बीच में लगे विज्ञापन को देखता है, तो वह उन विज्ञापन कंपनियों के उत्पाद का प्रचार भी करता है तो Ad कंपनियां आपको पैसे देती हैं क्योंकि आप उनके विज्ञापन को अपने पोस्ट में डालकर लाखों लोगों तक पहुंच रहे हैं और इस तरह से आप ब्लॉग्गिंग करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। 

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपका ब्लॉग लोकप्रिय होना चाहिए, आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना चाहिए, जब आपके ब्लॉग पोस्ट को बहुत से लोग पढ़ेंगे, तभी उस पोस्ट का विज्ञापन हजारों या लाखों लोगों के सामने जाएगा और उसके बाद ही कंपनी का उत्पाद को बढ़ावा दिया जाएगा और उसके बाद ही वे कंपनियां आपको पैसे देंगी। 

Koo App Kya hai | कू ऐप क्या है और इसका कैसे उपयोग करें | How to Use Koo app ?

Blogging में पैसे कमाने में कितना समय लगता है

पिछले कुछ वर्षों में ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कंपटीशन बहुत तेजी से बढ़ी है और जैसा कि आप जानते हैं कि जिस क्षेत्र में कंपटीशन अधिक है, वहां सफल होने के लिए हमें अधिक मेहनत करनी पड़ती है। एक नया ब्लॉग बनाकर और उससे पैसे कमाने में कम से कम 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 1 साल लग सकता है, यह आपकी मेहनत और मेहनत पर निर्भर करता है। 

ब्लॉग से कितना कमा सकते रोज़ (Blogging Earning) 

दोस्तों अब आप ब्लॉग तो शुरू कर लेंगे, लेकिन इससे पहले Blog se Kitna kama सकते है यह जानना भी जरूरी है।

सबसे पहले तो आप यह जान लीजिये कि ब्लॉग से कमाई (traffic) के हिसाब से होती है। आप अपने ब्लॉग पर जितना ज्यादा Visitor Traffic लाओगे उसी के हिसाब से आपकी कमाई होगी, मान लो आपके ब्लॉग पर एक महीने में 1लाख ट्रैफिक आ रहे है। ऐसे में बहुत आसानी से आप एक महीने का 40 से 50 हज़ार कमा सकते है।

एक ब्लॉगर का क्या काम होता है

एक Blogger को Blog को चलाने के लिए केवल मात्र आर्टिकल या लेख लिखना हीं नही होता, उसके अलावा भी कई काम करने होते हैं :- 
Blog Kya Hota Hai

[प्रधानमंत्री दे रहे है रोजगार का मौक़ा, PM मित्र योजना के लाभ | PM Mitra Scheme Apply Online]

  • ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको पहले प्लानिंग करनी होगी और लक्ष्य निर्धारित करना होगा।
  • ब्लॉग में पोस्ट पब्लिश करने के लिए पोस्ट बनानी होगी जिसके लिए आपको रिसर्च करना होगा।
  • ब्लॉग पोस्ट के लिए सही फोटो बनाए
  • जरूरत पड़ने पर अपना ब्लॉग डिजाइन करे
  • वेबसाइट की स्पीड और अन्य समस्याओं को ठीक करें
  • फेसबुक और अन्य प्लेटफॉर्म पर अपने ब्लॉग के लिए फैन पेज बनाना
  • विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्लॉग पोस्ट शेयर करना
  • अपने बेस्ट ब्लॉग पोस्ट का अनुकूलनऑप्टिमाइजेशन करना
  • कमेंट का उत्तर दें और स्पैम कमेंट को हटा दें
  • दूसरों के ब्लॉग पढ़ना और वहां से सीखना
  • गेस्ट पोस्टिंग का मतलब है दूसरों के ब्लॉग पर पोस्ट लिखना
  • अन्य ब्लॉगर्स के साथ संबंध बनाएं और एक दूसरे का समर्थन करें
  • विज्ञापन, प्रायोजन आदि के माध्यम से अपने ब्लॉग से कमाई करने के तरीके सर्च करना होगा
  • एक समाचार पत्र की स्थापना
  • ट्रैफ़िक और अन्य डेटा का विश्लेषण करना
  • अपने विसिटोर्स के संपर्क में रहना होगा
  • अपने ब्लॉग को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की प्लानिंग करे । 

ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं? कौन से (Niche) पर ब्लॉग लिखा जाता है

हम सभी लोग जानते है की इस दुनिया में लाखों Bloggers हैं और ऐसे कई अनेक (Niche) हैं जिनपर रोजाना कुछ न कुछ नया लिखा जा रहा है, परन्तु ब्लॉग शुरू करते समय कई लोगों के अंदर इस बात की चिंता लगी रहती है की वे किस तरह का ब्लॉग बनायें और उस पर किस तरह के कंटेंट पोस्ट अपलोड करें। तो दोस्तों हम आपको बता दे की ब्लॉग शुरू करने के लिए सबसे पहले हमें एक विषय चुनना होता है जिसे niche भी बोलते है और उससे संबंधित सभी जानकारियों के बारे में सही लिख कर अपने बोल्ग पर पोस्ट करते हैं। ये आपकी इच्छा है की एक Niche पर आप चाहे एक से अधिक कितना भी लिख सकते है.

ब्लॉग कई तरह के होते हैं और इसे विषय के आधार पर हम कई सारे भागों में बाँट सकते हैं जैसे की :-

  • Fashion
  • Food
  • Fitness
  • News
  • Life Style
  • Sports
  • Film
  • Gaming
  • Finance
  • Politics
  • Business
  • Personal
  • Automobile
  • Domestic animal

तो दोस्तों अगर आप भी ब्लॉग बना कर  Blogging se Paise kamane की सोच रहें हैं तो हमारी यही सलाह होगी की आप अपने मनपसंद टॉपिक पर लिखना शुरू करें। आप चाहें तो एक से अधिक विषय पर लिख सकते हैं। 

Blogging कौन कर सकता है

Blogging करने के लिए किसी Degree की जरुरत नही पड़ती है। इसे कोई भी किसी भी वर्ग का व्यक्ति समय निकाल कर कर सकता है जैसे:

  • स्कूल स्टूडेंट 
  • कॉलेज स्टूडेंट
  • गृहणी (हाउस वाइफ)
  • जॉब करने वाला व्यक्ति

हर वह व्यक्ति ब्लोगिंग कर सकता है जिसके पास लिखने के लिए कुछ है। बस उसे इन्टरनेट और ब्लोगिंग के बारे में कुछ जानकारी होनी चाहिए।

Conclusion

Blogging Kaise Kare यह सभी जानकारी और इससे सम्बंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने इस आर्टिकल से दे दी है। अगर आप ब्लॉग्गिंग करके पैसा कामना चाहते है तो आपको समय बर्बाद किए बिना ही आज से शुरू करना चाहिए। अगर आपको लिखने का शौक है लेकिन आप अपना ब्लॉग नहीं बनाना चाहते हैं, तो आप अपने ब्लॉग पोस्ट को खबर काम की.कॉम पर भी अपलोड कर सकते हैं। ब्लॉगिंग के लिए शुरू में समय देना होगा, नहीं तो कुछ नहीं मिलेगा, समय और पैसा दोनों बर्बाद होगा। इसके अलावा किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। 

 

इन्हे भी पढ़िए 

Leave a Comment