Best Mobiles Under 15000 in India की पूरी लिस्ट यहाँ देखिये

Last Updated on July 18, 2023 by Manu Bhai

बेस्ट मोबाइल्स अंडर 15000 इन इंडिया Best Mobiles Under 15000 in India 

एक अच्छा फोन किसको नहीं चाहिए, अच्छे फ़ोन वो भी हमारे बजट में हो तो क्या बात है। लेकिन एक सवाल है की आखिर 15000 तक क्व मोबाइल फ़ोन वो कौन कौन से हैं ? Which mobile is best under 15000 in India. तो आइये जानते हैं कि Best mobiles Under 15000 in India कौन कौन से हैं ?

समय के साथ जिस तरह Smartphones का उपयोग बड़ा है, उससे मोबाइल की कीमतों में भी गिरावट आई है। आज अगर आपका बजट थोड़ा कम भी है तो भी शानदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन खरीदा जा सकता है। 

तो अगर आप भी एक नया मोबाइल खरीदने का मन बना रहे हैं, लेकिन पहले मार्केट में इस समय उपलब्ध कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन और उनके फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए ही है।

दोस्त, स्मार्टफोन लेने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी ले लेना अत्यंत जरूरी होता है, अन्यथा बाद में पछताने के सिवा कुछ हाथ नहीं लगता।

इसलिए मार्केट रिसर्च के आधार पर हम आपके लिए कुछ चुनिंदा Best Mobiles under 15000 रुपये  तक लेकर आए हैं, यहां दिए गए सभी Smartphones लोगों द्वारा खूब पसंद किए गए है, आप भी इनमें में अपने लिए एक बेस्ट फोन पिक कर सकते हैं। 

 

Best Mobiles under 15000 in India market

भारतीय बाजार में 15000 तक के मोबाइल फ़ोन 

अगर हम बात करे Best Mobiles under 15000 मोबाइल की तो सबसे पहले आपके लिए Mi ब्रांड का स्मार्ट फ़ोन लेकर आये है।  कुछ ही सालों में देश के सबसे बड़े mobile brand में से एक बन चुके श्याओमी (MI) आज बाजार में समय-समय पर नए नए स्मार्टफोन लाता रहता है। Redmi द्वारा हाल ही में लॉन्च किए Note 9 Pro को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया है। यह फोन कई सारी खूबियों से लैस है। 

1. Mi Redmi Note 9 Pro 

48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 6.6 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 5,000 MAH की बैटरी इस प्राइस रेंज में इस स्मार्टफोन को एक बेस्ट बजट स्माटफोन बनाती हैं।

फोन में दिया गया Powerful Processor इसे Gaming lovers के लिए भी बेस्ट चॉइस बनाता है। फोन का डिजाइन, परफॉर्मेंसइस फोन को एक Value for money प्रोडक्ट बनाता हैं। आइए फोन के कुछ खास फीचर्स पर नजर डालते हैं। 

 

Key Specs

  • Display – 6.67-inch (1080×2400)
  • Processor -Qualcomm Snapdragon 720G
  • Front Camera – 16MP
  • Rear Camera – 48MP + 8MP + 5MP + 2MP
  • RAM – 4GB –
  • Storage – 64GB
  • Battery Capacity – 5020mAh
  • OS – Android 10
  • For Price Click on Image

Mi Redmi Note 9 Pro
Mi Redmi Note 9 Pro

2.  Realme Narzo 20 Pro

इस Article में दूसरे नंबर पर Realme Narzo 20 Pro मोबाइल आता है जो की 6GB रैम, 48 मेगापिक्सल के Quad कैमरा के साथ मिलेगा । यह फोन मार्केट में इस price range में मौजूद redmi note 9 Pro, oppo a52, moto G9 जैसे Smartphones को कड़ी टक्कर देता है।

यह स्मार्टफोन Realme सीरीज का ऐसा पहला स्मार्टफोन है जिसे Pro का बैंज दिया गया है। Android 10 पर कार्य करने वाले इस smartphone में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसकी बैटरी लाइफ भी शानदार है।

इस मोबाइल में आपको शानदार हार्डवेयर और स्पेसिफिकेशंस मिल जाते हैं, साथ ही इस फोन के कुछ खास फीचर्स है जिसे आप निचे देख सकते है ,इन्ही खाश फीचर्स  की वजह हमने इस मोबाइल को Best Mobiles under 15000 के सेकंड नंबर पर रखा है। 

Blogging Kaise Kare: और ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाएं

Key Specs

  • Display – 6.50-inch (1080×2400)
  • Processor – MediaTek Helio G95
  • Front Camera – 16MP
  • Rear Camera – 48MP + 8MP + 2MP + 2MP
  • RAM – 6GB –
  • Storage – 64GB
  • Battery Capacity – 4500mAh
  • OS – Android 10
  • For Price Click on Image

Realme Narzo 20 Pro
Realme Narzo 20 Pro

3. Moto g9 power 

Moto G इंडिया में बिकने वाले मोबाइल फ़ोन की बहुत पुरानी कंपनी है और कई सालो के अपने बेस्ट मोबाइल की वजह से इंडिया में इसकी अलग ही पहचान है , Moto ने भारत में एक new स्मार्टफोन Moto G9 को लॉन्च किया है। फोन में आपको 6.8 इंच की IPS एलसीडी डिस्पले मिल जाती है।

Moto G9 भारत का पहला स्मार्टफोन है जिसमे Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर लगा हुआ है, फोन में आपको 4GB रैम के साथ बेहतरीन फोटो क्वालिटी के लिए ट्रिपल कैमरा के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है। यह मोबाइल अपने बेस्ट कैमरे  की क्वालिटी की वजह से Best Mobiles under 15000 in India में आता है।

बात की जाए, मोबाइल की बैटरी की तो  6,000 MAH की बैटरी मोटरोला के इस स्मार्टफोन के असल मायनों में पावर देती है।  साथ ही इसके बहुत फीचर्स है जिसे आप निचे देख सकते है । 

 

Key Specs

  • Display – 6.80-inch (720×1640)
  • Processor – Qualcomm Snapdragon 662
  • Front Camera – 16MP
  • Rear Camera – 64MP + 2MP + 2MP
  • RAM – 4GB –
  • Storage – 64GB
  • Battery Capacity – 6000mAh
  • OS – Android 10
  • For Price Click on Image

Moto g9 power Best phone under 15000
Moto g9 power

4. Realme 6i

Realme 6 की सफलता के बाद Best Mobiles under 15000 के प्राइस रेंज में Realme 6 से और बेहतर hardware specification वाले स्माटफोन को मार्केट में Realme ने हाल ही में लॉन्च किया है।

रियल मी के स्मार्टफोन (realme smart phone) में आपको साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा फोन में गौर करने वाली चीज है रिफ्रेश रेट 90 hz के साथ आने वाले यह स्मार्टफोन शानदार इमेज क्वालिटी प्रदान करता है | जितना ज्यादा किसी स्मार्टफोन में रिफ्रेश रेट होगा उतना अधिक Motion Blue कम होगा और इमेज इतनी अच्छी आएगी ।

अन्य स्मार्टफोन कि तरह ही Realme में भी आपको शानदार कैमरा, बैटरी बैकअप तथा अन्य स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते है। 

 

Key Specs

  • Display – 6.50-inch (1080×2400)
  • Processor – MediaTek Helio G90T
  • Front Camera – 16MP
  • Rear Camera – 48MP + 8MP + 2MP + 2MP
  • RAM – 4GB –
  • Storage – 64GB
  • Battery Capacity – 4300mAh
  • OS – Android 10
  • For Price Click on Image

 


Realme 6i

Realme 6i


5.  Poco M2 Pro, Best Mobiles under 15000 

श्याओमी (xiomi)से अलग होकर मार्केट में फ्लैगशिप स्मार्टफोन से शुरुवात करने के बाद बजट सेगमेंट में फोन लांच करने वाली POCO कम्पनी, मार्केट में poco M2 को लॉन्च करके अपने Competitors को टक्कर देने के लिए तैयार है।

लुक्स के मामले में पोको का यह स्मार्टफोन रेडमी नोट 9 प्रो की तरह ही दिखाई देता है, बात की जाए फोन की Build क्वालिटी की तो इसे भी यूजर्स ने खूब पसंद किया है।

वहीं performance और display size को लेकर भी लोग इस फोन को पसंद कर रहे हैं। लेकिन आजकल के लाइटवेट स्मार्टफोन की तुलना में यह फोन थोड़ा सा Bulky है, फोन में मौजूद कुछ बेहतरीन फीचर्स नीचे दिए गए है। 

Key Specs

  • Display – 6.67-inch (1080×2400)
  • Processor – Qualcomm Snapdragon 720G
  • Front Camera – 16MP
  • Rear Camera – 48MP + 8MP + 5MP + 2MP
  • RAM – 4GB –
  • Storage – 64GB
  • Battery Capacity – 5000mAh
  • OS – Android 10
  • For Price Click on Image

 


MI Poco M2 ProMI Poco M2 Pro


6.  Samsung m21 

माना जाता है शाओमी (xiomi) और Realme जैसी चाइनीज कंपनियों को मार्केट में कड़ी टक्कर देने के लिए सैमसंग ने M series को ऑनलाइन लांच किया है।

सैमसंग M21 में वे सभी शानदार फिचर्स  दिए गए हैं, जिनके लिए सैमसंग M सीरीज जानी जाती है। यह फोन मार्केट में अभी 2 variants में उपलब्ध है आप 4GB RAM, 6GB storage और 6 GB RAM और 128GB के स्टोरेज के साथ इसे खरीद सकते है।

Amoled display वाला यह फोन ट्रिपल कैमरा के साथ आता है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, फोन के कुछ अन्य फीचर्स इस प्रकार है। 

 

Key Specs

  • Display – 6.4 -inch Super AMOLED Infinity-U display and HD+ resolution.
  • Processor – Samsung Exynos 9611
  • Front Camera – 20MP
  • Rear Camera – 48MP + 8MP + 5MP
  • RAM – 4GB –
  • Storage – 64GB
  • Battery Capacity – 6000mAh
  • OS – Android 10
  • For Price Click on Image 

 


Samsung m21 

Samsung m21 

7. Realme narzo 10

यह फोन विशेषकर Realme ने उन युवाओं के लिए डिजाइन किया है जो स्टाइलिश लुक्स के साथ गेम खेलना बेहद पसंद करते है।

कम दाम के Best Mobiles under 15000 in india  के हिसाब से फोन के स्पेसिफिकेशन बहुत शानदार कहे जा सकते हैं, 5000 MAH की बड़ी बैटरी बैकअप के साथ, 48 megapixel का primary camera इस स्मार्टफोन में आपको देखने को मिल जाता है।

 4GB RAM, 128 GB स्टोरेज के साथ यह फोन वर्तमान में केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है। दाम और फीचर्स के मामले में Realme का यह स्मार्टफोन Realme 6i को टक्कर देता है। 

 

Key Specs

  • Display – 6.5 -inch (720 x 1600)
  • Processor – Octa-core MediaTek Helio G80
  • Front Camera – 16MP
  • Rear Camera – 48MP + 8MP + 2MP + 2MP
  • RAM – 4GB –
  • Storage – 64GB
  • Battery Capacity – 6000mAh
  • OS – Android 10
  • For Price Click on Image

 Realme Narzo 10 Realme Narzo 10


8.  Mi note 9 Pro 

हाल ही में Mi (Xiomi redmi 9 pro)का यह नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हुआ है। MI के अन्य स्मार्टफोन की तुलना में इसका प्राइस काफी कम रखा गया है। लेकिन फोन में आपको बेहतरीन कैमरा सेटअप, पावरफुल प्रोसेसर और अच्छी बैटरी बैकअप का सपोर्ट मिल जाता है।

 यह फोन इस समय Glacier White,  Aurora Blue जैसे अलग-अलग कलर्स में उपलब्ध है। फोन को बनाने में आगे और पीछे दोनों साइड से गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।

 फिंगरप्रिंट सेंसर इस मोबाइल में आपको साइड में देखने को मिलेगा, जिससे आप पावर बटन के जरिए स्मार्ट फोन को Unlock कर पाएंगे। 

कू ऐप क्या है और इसका कैसे उपयोग करें | How to Use Koo app ?

Key Specs

  • Display – 6.67-inch (1080×2400)
  • Processor – Qualcomm Snapdragon 720G
  • Front Camera – 16MP
  • Rear Camera – 48MP + 8MP + 5MP + 2MP
  • RAM – 4GB –
  • Storage – 64GB
  • Battery Capacity – 5020mAh
  • OS – Android 10
  • For Price Click on Image

Mi note 9 Pro 
Mi note 9 Pro 

 

9.  Nokia 5.3 (Another Best Mobiles Under 15000 in India)

नोकिया 5.3 एक बजट स्मार्टफोन है, जिसे गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत HMD ग्लोबल द्वारा बनाया गया है। फोन के फीचर्स और क्वालिटी की वजह से यह मोबाइल भी best 10 Mobiles under 15000 in India में अपनी जगह बनाता है।

फोन में आपको Quad कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, फोन इस समय 2 वेरिएंट्स में मार्केट में उपलब्ध है। 6 GB RAM और latest Android system पर चलने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 11,000 से शुरू है। आइए इसके कुछ खास फीचर्स पर नजर डालते हैं। 

 

Key Specs

  • Display – 6.55-inch (720×1600)
  • Processor – Qualcomm Snapdragon 665
  • Front Camera – 8MP
  • Rear Camera – 13MP + 5MP + 2MP + 2MP
  • RAM – 4GB –
  • Storage – 64GB
  • Battery Capacity – 4000mAh
  • OS – Android 10
  • For Price Click on Image

 

10.  SAMSUNG GALAXY F41 (64GB) 

सैमसंग गैलेक्सी F41 मोबाइल Best Mobiles under 15000 की लिस्ट में बहुत हीअच्छा विकल्प है अगर इस मोबाइल के फीचर्स की बात करे तो सैमसंग कंपनी गेमिंग और वीडियो के क्रेज को देखते हुए इस मोबाइल में 6000 mAh की बैटरी दे रही है और साथ ही  AMOLED डिस्प्ले जो की 6.4″ इंच की है  जो की यूज़र्स के लिए बहुत ही खाश है

अगर आप भी बेस्ट मोबाइल को सर्च कर रहे है तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट मोबाइल होगा । इस मोबाइल के फीचर्स आप निचे देख सकते है  

 

Key Specs

  • Display – 6.4 – inch (1080×2340)
  • Processor – Octa-core 
  • Front Camera – 32MP
  • Rear Camera – 64MP + 8MP + 5MP
  • RAM – 6GB –
  • Storage – 64GB
  • Battery Capacity – 6000mAh
  • OS – Android 10 
  • For Price Click on Image

SAMSUNG GALAXY F41
SAMSUNG GALAXY F41

तो साथियों इस लेख को पढ़ने के बाद अब हमें आशा है आप Best Mobiles under 15000 In India के बजट सेगमेंट में अपने या अपनों के लिए एक Best फोन खरीद पाएंगे। आपको इस लिस्ट में कोई सा smartphone सबसे ज्यादा पसन्द आया, कमेंट में बताएं साथ ही इस जानकारी को शेयर करना ना भूले। 

इन्हे भी पढ़िए और जानिये 

NOKIA 6300 4G नोकिया मोबाइल अपना WHATSAPP सपोर्ट वाला फीचर फोन जल्द करेगा लॉन्च

Signal App Kya Hai, सिग्नल ऐप के फीचर्स कैसे हैं

धन्यवाद

1 thought on “Best Mobiles Under 15000 in India की पूरी लिस्ट यहाँ देखिये”

Leave a Comment